Binddii Show Press ConferenceS
'Binddii' शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेकर्स और स्टार कास्ट ने शो से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। इस मौके पर शो की कहानी, किरदारों और इसके यूनिक कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। कलाकारों ने अपने अनुभव और तैयारी के बारे में बात की, वहीं मेकर्स ने दर्शकों को एक अलग और दमदार कंटेंट देने का वादा किया। यह इवेंट शो के लॉन्च से पहले दर्शकों में उत्साह और जिज्ञासा बढ़ाने में सफल रहा।