Tiger Shroff Baaghi series: रॉनी’ के रूप में टाइगर श्रॉफ की जर्नी: बागी 1 से बागी 4 तक – कैसे बने बॉलीवुड का एक्शन सुपरस्टार
जब टाइगर श्रॉफ पहली बार 2016 में ‘बागी’ में बागी स्वभाव वाले रॉनी के किरदार में पर्दे पर नज़र आए, तो एक एक्शन हीरो जिसने हड्डियाँ तोड़ देने वाली फाइट्स और निडर एनर्जी ने तुरंत यह साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के एक्शन सीन को पूरी तरह बदल सकते हैं।