इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ये शोज तथा पत्रकारिता, किस दिशा और किस दशा को इंगित करती है?
एक जमाने में जब सिर्फ प्रिंट मीडिया का ही वर्चस्व हुआ करता था तब कहा जाता था कि ’कलम में बड़ी ताकत होती है’ और यही वजह है कि कलम चलाने वाले मीडिया कर्मी को एक जिम्मेदार पत्रकार और न्यूज़ सूत्रधार के रूप में बहुत जिम्मेदारी के साथ किसी भी खबर को लिखना पड़ता थ