ताजा खबर: बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं चित्रांगदा सिंह, जो ख़ूबसूरती और टैलेंट का अनोखा संगम मानी जाती हैं. 30 अगस्त 1976 को जोधपुर में जन्मी चित्रांगदा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी ज़िंदगी एक ऐसे सफ़र की कहानी है, जिसमें मॉडलिंग, फ़िल्में, विज्ञापन, वेब सीरीज़ और प्रोडक्शन—हर मुकाम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.
मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफ़र
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDFmOWExNDgtNGFkMy00YzI0LWI4OTAtYWVhN2JhZGMyNTUxXkEyXkFqcGc@._V1_-575113.jpg)
दिल्ली से पढ़ाई करने वाली चित्रांगदा ने लेडी श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के दिनों से ही वह मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं. उनकी पहली बड़ी पहचान साल 1998 में अल्ताफ़ राजा के मशहूर गाने “तुम तो ठहरे परदेसी” के म्यूज़िक वीडियो से मिली. इसके बाद विज्ञापन जगत में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और यही रास्ता उन्हें बॉलीवुड तक ले आया.
फिल्मों का सफ़र
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-152544036/152544036-792169.jpg)
चित्रांगदा ने साल 2005 में सुधीर मिश्रा की फिल्म हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. यह फिल्म समीक्षकों द्वारा खूब सराही गई और चित्रांगदा रातों-रात चर्चाओं में आ गईं. इसके बाद उन्होंने सॉरी भाई, ये साली ज़िंदगी और देसी बॉयज़ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.2011 में अक्षय कुमार के साथ देसी बॉयज़ उनकी पहली बड़ी कमर्शियल फिल्म थी, जिसने उन्हें ग्लैमरस रोल्स में भी पहचान दिलाई. बाद में वह इनकार, आई मी और हम, बॉब बिस्वास और हाल ही में रिलीज हुई गैसलाइट जैसी फिल्मों में नजर आईं.
टीवी और ओटीटी की ओर रुख
/mayapuri/media/post_attachments/thumb/msid-112919864,thumbsize-1682338,width-1280,height-720,resizemode-75/112919864-662620.jpg)
फिल्मों के अलावा चित्रांगदा टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय रही हैं. वह डीआईडी लिटिल मास्टर्स 4 में बतौर जज दिखाई दीं. ओटीटी पर मॉडर्न लव मुंबई (2022) में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म सूरमा से प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा.
निजी ज़िंदगी
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTcxMDg5MzQ4MV5BMl5BanBnXkFtZTcwNTMzMDMxNw@@._V1_-276613.jpg)
चित्रांगदा की पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रही. उन्होंने साल 2001 में भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है, जोरावर. हालांकि, कुछ वर्षों बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और 2014 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
सोशल मीडिया क्वीन
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/03/07/5d4ca6549b89539d2163572506fa46251741330398915396_0-756248.jpg)
47 की उम्र में भी चित्रांगदा अपनी फिटनेस, स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर वह बेहद एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ से फैन्स को दीवाना बना देती हैं.
फेमस फिल्में
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी (2005)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzg1MjVjODgtMjRkMS00M2IyLWI1NDYtODdkMzVjMzM5NTg2XkEyXkFqcGc@._V1_-293127.jpg)
सुधीर मिश्रा की इस फिल्म से चित्रांगदा ने बॉलीवुड डेब्यू किया.1970 के दशक की राजनीति और इमरजेंसी के दौर पर बनी इस फिल्म में उन्होंने गीता का किरदार निभाया, जिसे खूब सराहा गया.
सॉरी भाई (2008)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZWNjYWQxOGYtMDFjNy00ZjI2LTljNDMtODQzNDcyOTliMTg0XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-325116.jpg)
यह एक फैमिली ड्रामा थी जिसमें चित्रांगदा शरमन जोशी और संजय सूरी के साथ नजर आईं.फिल्म में उनके इमोशनल किरदार ने दर्शकों का दिल जीता.
ये साली ज़िंदगी (2011)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/03/Yeh-Saali-Zindagi-207929.jpg)
सुधीर मिश्रा की इस रोमांटिक थ्रिलर में उन्होंने अरुणोदय सिंह और इरफ़ान खान के साथ दमदार अभिनय किया.यह फिल्म उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में गिनी जाती है.
देसी बॉयज़ (2011)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZmM5ZDVhZTktNDFhYS00NTgyLTg4MzQtZmZlNmIyNGUyNDQyXkEyXkFqcGc@._V1_-529491.jpg)
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में चित्रांगदा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.उनकी स्टाइल और स्क्रीन प्रेज़ेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
इनकार (2013)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYmRlMjQxMWQtMzU1OS00M2JlLWE0YTUtYmMzNTMzZmYwYjVmXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-735801.jpg)
इस फिल्म में उन्होंने एक महत्वाकांक्षी महिला माया का किरदार निभाया जो अपने बॉस के साथ पावर गेम्स और कॉर्पोरेट राजनीति में फंसी होती है.यह फिल्म उनके सीरियस और इंटेंस रोल्स में से एक है.
आई मी और मैं (2013)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTkxOTY3NjkxMF5BMl5BanBnXkFtZTcwNzExMzYxOQ@@._V1_-191866.jpg)
जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में चित्रांगदा एक मॉडर्न, इंडिपेंडेंट महिला के रूप में नजर आईं.
बॉब बिस्वास (2021)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZGM0MThhMmItODA4OC00YjMxLWFiNTgtOTM5OGJlNzRkYzVhXkEyXkFqcGc@._V1_-879392.jpg)
अभिषेक बच्चन के साथ इस क्राइम थ्रिलर में उन्होंने पत्नी मैरी बिस्वास की भूमिका निभाई.यह फिल्म सुजॉय घोष की ‘कहानी’ के स्पिन-ऑफ के रूप में बनाई गई थी.
गैसलाइट (2023)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BN2IyNTcxY2UtMTJkMS00Nzg1LWEyMmItN2M1NDQzYWY5Y2YzXkEyXkFqcGc@._V1_-712742.jpg)
सारा अली खान और विक्रांत मैसी के साथ इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में चित्रांगदा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.
FAQ in Hindi
Q. चित्रांगदा सिंह कौन हैं?
चित्रांगदा सिंह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने 2005 में हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया.
Q. चित्रांगदा सिंह की उम्र कितनी है?
उनका जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर (राजस्थान) में हुआ था. साल 2025 में उनकी उम्र 49 वर्ष है.
Q. चित्रांगदा सिंह के पति कौन हैं?
उन्होंने 2001 में भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा से शादी की थी. लेकिन दोनों ने 2014 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
Q. क्या चित्रांगदा सिंह का कोई बच्चा है?
जी हाँ, उनका एक बेटा है जिसका नाम जोरावर रंधावा है.
Q. चित्रांगदा सिंह की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उनकी पहली फिल्म हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी (2005) थी, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई.
Q. चित्रांगदा सिंह की फेमस फिल्में कौन-सी हैं?
Q. चित्रांगदा सिंह की नेट वर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, चित्रांगदा सिंह की नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है.
Q. चित्रांगदा सिंह इंस्टाग्राम पर कितनी एक्टिव हैं?
हाँ, वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और प्रोफेशनल अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
Q. चित्रांगदा सिंह के भाई-बहन कौन हैं?
उनके भाई का नाम दिग्विजय सिंह है जो गोल्फर हैं. उनकी बहन का नाम टीना सिंह है.
Q. चित्रांगदा सिंह को सबसे ज्यादा पहचान किस फिल्म से मिली?
उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी और ये साली ज़िंदगी से मिली, जबकि देसी बॉयज़ और इनकार से उनका ग्लैमरस अवतार लोगों को बेहद पसंद आया.
Kangana Ranaut Queen 2 Tanu Weds Manu 3: कंगना रनौत की बड़ी वापसी, नवंबर 2025 से शुरू होगी क्वीन 2 और तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग?
Sonam Kapoor supports Guru Randhawa music video backlash: गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो पर मचा बवाल, सोनम कपूर ने दिया खामोश समर्थन
Janhvi Kapoor Orry relationship:ऑरी को पति बताकर लड़कों से पीछा छुड़ाती थीं जान्हवी कपूर, किया मज़ेदार खुलासा
Ganpati Bappa Visarjan:बॉलीवुड सितारों ने किया बप्पा का विसर्जन, Govinda- Ananya Pandey के वीडियो ने जीता दिल