कोरोना काल में लोगों की जिंदगी में नया जोश भरने के लिए सयानी पालित ने लोकप्रिय रेट्रो गीत ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’ का कवर वर्जन किया रिलीज
डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी में विपदा ही विपदा बरसायी है। लोग परेशान हैं। निराश हैं। ऐसे ही लोगों की जिंदगी में नया जोश व सुकून भरने के लिए मशहूर गायिका सयानी पालित फिल्म ‘सदमा’ का गीत ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले..’ का कवर वर्जन लेकर आयी हैं।