Deepika Padukone Lalbaugcha Raja Ganpati Darshan: पिछले साल दीपिका पादुकोण लालबाग के राजा के दर्शन को पहुँची थी इस साल कौन सी स्टार पहुंचेगी
बात आस्था की है ! पिछले वर्ष फिल्म अभिनेत्री दीपिका पदुकोण अपने स्टार पति रणवीर सिंह का सहारा लेते जब 'लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए पहुची थी, तब वहां बप्पा के दर्शन के लिए खड़ी भारी भीड़ के बीच एक अचंभित कर देनेवाला माहौल बन गया था।