Disha Patani Relationship

ताजा खबर: दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. कई लोग उन्हें उनके बोल्ड अंदाज और स्टाइलिश लुक के लिए नेशनल क्रश भी कहते हैं. दिशा ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में प्रियंका झा के किरदार से सभी का दिल जीता, वहीं 'मलंग', 'भारत' और 'राधे' जैसी फिल्मों से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की. ​​आज दिशा पटानी के जन्मदिन के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं-

कुमाऊंनी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं

फैमिली फोटो में दिशा पाटनी

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था. वह कुमाऊंनी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता जगदीश सिंह पटानी यूपी पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं और मां स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हैं. उनकी बड़ी बहन खुशबू पटानी भारतीय सेना की पूर्व मेजर हैं और उनका एक छोटा भाई सूर्यांश भी है. फैमिली फोटो में दिशा पटानी अपने पिता, मां, बहन और भाई के साथ

दिशा पटानी ने खुद को 'टॉमबॉय' कहा

disha patani

लोग दिशा पटानी को भले ही फैशन आइकन मानते हों, लेकिन दिशा खुद इस टैग को स्वीकार करने से इनकार करती हैं. रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं थोड़ी टॉमबॉय हूं. बचपन में मेरे बाल आर्मी कट हुआ करते थे और मैं लड़कों जैसी दिखती थी." उन्होंने बताया कि उन्हें बास्केटबॉल शॉर्ट्स, लूज हुडी और टी-शर्ट जैसे आरामदायक कपड़े पहनना पसंद है.

टीवी विज्ञापनों में काम किया था

फिल्मी डेब्यू से पहले दिशा ने कैडबरी जैसे टीवी विज्ञापनों में काम किया था. फिल्मी डेब्यू से पहले दिशा ने कैडबरी जैसे टीवी विज्ञापनों में काम किया था. साल 2011 में दिशा ने मिस लखनऊ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. साल 2013 में उन्होंने 'फेमिना मिस इंडिया इंदौर' में हिस्सा लिया और फर्स्ट रनर-अप रहीं. इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन किए. साल 2015 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'लोफर' से एक्टिंग डेब्यू किया. अपनी पहली फिल्म में दिशा पटानी ने साउथ एक्टर वरुण तेज के साथ काम किया था. 

पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स

Disha Patani bf

दिशा का नाम कई बार चर्चाओं में रहा, खासकर उनके रिलेशनशिप्स को लेकर. सबसे पहले उनका नाम टीवी अभिनेता पार्थ समथान से जुड़ा. दोनों का रिश्ता लगभग तीन साल चला. बाद में दिशा को पार्थ की बेवफाई का पता चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया. उस वक्त यह भी अफवाह थी कि पार्थ और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के बीच रिलेशनशिप था.

Disha Patani

इसके बाद दिशा का नाम अभिनेता टाइगर श्रॉफ से जुड़ा. दोनों की मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो ‘बेफिकरा’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन अक्सर एक साथ छुट्टियों और इवेंट्स में देखे जाते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थीं लेकिन टाइगर तैयार नहीं थे, और इसी वजह से दोनों अलग हो गए.फिलहाल दिशा का नाम सर्बियन मॉडल अलेक्जेंडर इलिक से जुड़ रहा है. अलेक्जेंडर ने दिशा के चेहरे का टैटू भी बनवाया है.

दिशा पाटनी को पहचान दिलाने वाली फिल्म: एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी

2016: करियर का टर्निंग पॉइंट

\Disha Patani

दिशा पाटनी को बॉलीवुड में असली पहचान मिली 2016 में आई सुपरहिट फिल्म "एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" से. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था और यह भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक थी.

प्रियंका झा के किरदार ने छू लिया दर्शकों का दिल

Disha Patani movie

इस फिल्म में दिशा ने धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का किरदार निभाया था, जो फिल्म की सबसे इमोशनल और असरदार भूमिकाओं में से एक थी. प्रियंका झा की मौत धोनी के जीवन में एक बड़ा मोड़ बनती है, और दिशा ने इस रोल को इतनी सादगी और भावुकता से निभाया कि दर्शकों का दिल जीत लिया.

दिशा पाटनी की आने वाली फिल्में: अब करेंगी बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में धमाका

बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकॉन दिशा पाटनी अब सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं रहीं. वह अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दिशा की दो बड़ी फिल्मों का जिक्र किया गया है – एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट और एक बॉलीवुड मल्टीस्टारर फिल्म.

1. होलीगार्ड्स (HoliGuards) – हॉलीवुड में दिशा का डेब्यू

Kevin Spacey

दिशा पाटनी पहली बार हॉलीवुड फिल्म ‘होलीगार्ड्स’ में नजर आएंगी. यह फिल्म उनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकती है. खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर केविन स्पेसी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशंस पर होगी और दिशा इसमें एक एक्शन-पैक्ड रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म को लेकर दिशा के फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत है.

2. वेलकम टू द जंगल – पहली बार अक्षय कुमार के साथ

Welcome To The Jungle Movie

दूसरी फिल्म है ‘वेलकम टू द जंगल’, जो कि ‘वेलकम’ फ्रेंचाइज़ी की अगली किस्त है. यह फिल्म एक मल्टीस्टारर कॉमेडी होगी, जिसमें दिशा पाटनी पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में कई बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे, और यह 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. दिशा इस फिल्म में एक ग्लैमरस और कॉमिक रोल में दिखेंगी.

दिशा पाटनी: सोशल मीडिया की क्वीन और भारत की मोस्ट डिजायरेबल वुमन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं. उनके स्टाइल, फिटनेस और ग्लैमर के दीवाने लाखों नहीं, करोड़ों हैं. आइए जानते हैं दिशा की फैन फॉलोइंग से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें:

1. इंस्टाग्राम पर 61.3 मिलियन फॉलोअर्स

Hot Disha Patani

दिशा पाटनी का इंस्टाग्राम अकाउंट @dishapatani पर 61.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह उन्हें भारत की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बनाता है. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फैन्स को वर्कआउट वीडियो, फैशन फोटोशूट्स, फिल्मों के बिहाइंड द सीन्स और क्यूट पेट्स के साथ प्यारी तस्वीरें देखने को मिलती हैं.

2. 2016 में बनीं टॉप सर्च की गई सेलेब्रिटी

Disha Patani

Google India के अनुसार, 2016 में दिशा पाटनी भारत में 5वीं सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलिब्रिटी थीं. यह उस समय की बात है जब उन्होंने एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से दिशा को रातोंरात फेम मिला और वह देशभर में चर्चा में आ गईं.

3. ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन’ में शीर्ष स्थान

Disha Patani's Sexy

टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में दिशा पाटनी ने कई बार टॉप रैंक हासिल की है:

  • 2017 में – 19वां स्थान

  • 2018 में – 9वां स्थान

  • 2019 में – 1st (सबसे ऊपर)

  • 2020 में – 3rd स्थान

यह साफ दर्शाता है कि दिशा न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि ग्लैमर, पर्सनैलिटी और अपील के मामले में भी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक हैं.

फिल्मे

disha patani films

गाने 

Disha Patani, Disha Patani Birthday, Disha Patani Acting, Disha Patani Relationship, Disha Patani Facts

Read More

Bigg Boss 19 Contestant List: सलमान खान के शो का सबसे लंबा सीजन, इन सितारों की हो सकती है एंट्री

Sunjay Kapur Death: संजय कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, करिश्मा कपूर के घर पहुंचे करीना, सैफ और मलाइका अरोड़ा

Ananya Panday Viral Post:अनन्या पांडे की नई तस्वीरों ने मचाया तहलका, लिप लुक पर उठे सवाल – फैंस बोले: ‘मासूम चेहरा बर्बाद कर लिया’

Balika Vadhu Actress Avika Gor:टीवी से लेकर साउथ सिनेमा और कान्स तक का सफर तय करने वाली अविका गौर की कहानी

Advertisment