फरहान अख्तर की ‘तूफानी टक्कर’ जल्द ही अमेजोन पर आएगी नजर- अली पीटर जॉन
फरहान अख्तर हमेशा अपने पिता जावेद अख्तर की तरह एक लेखक बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें निर्देशन की अंगूठी में फिट किया गया और यह प्रयोग सफल भी रहा। उन्होंने ‘दिल चाहता है’,‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया जो सफल रहीं।