Farhan Akhtar news
ताजा खबर: उत्तराखंड में हाल ही में आई बादल फटने और फ्लैश फ्लड की त्रासदी ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया. इस प्राकृतिक आपदा ने जहां लोगों को घर, जमीन और जीवन की बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया, वहीं कई लोग अपने प्रियजनों से संपर्क तक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे मुश्किल हालात में बॉलीवुड अभिनेता, फिल्ममेकर और समाजसेवी फरहान अख्तर आगे आए और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया.
राहत सामग्री नहीं, बल्कि उम्मीद दी फरहान ने
गुरुग्राम स्थित गैर-लाभकारी संस्था भारत डिज़ास्टर रिलीफ़ फाउंडेशन (BDRF) के साथ मिलकर फरहान अख्तर ने प्रभावित परिवारों के लिए 50 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन दान किए. इन फोनों की कीमत करीब सात हजार रुपये प्रति यूनिट थी. आपदा के बाद सबसे बड़ी समस्या यह थी कि लोग अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में इन मोबाइल फोनों ने पीड़ितों को अपने परिवारों से दोबारा जुड़ने का अवसर दिया.
कैसे हुई मदद की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, दिव्यांशु उपाध्याय, जो BDRF से जुड़े हुए हैं और पहले भी फरहान अख्तर के साथ कई सामाजिक अभियानों पर काम कर चुके हैं, ने अभिनेता से मदद की गुहार लगाई. जैसे ही फरहान को इस बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत 50 मोबाइल फोन भेजे, जिन्हें हरसिल और धराली जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित किया गया.
मोबाइल फोन से लौटी मुस्कान
BDRF के वॉलंटियर्स ने बताया कि जब इन फोनों को पीड़ित परिवारों को दिया गया, तो उनके चेहरों पर सुकून और उम्मीद की झलक साफ नजर आई. कई लोग कई दिनों तक अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. फोन मिलने के बाद उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को कॉल किया और उन्हें अपनी सुरक्षित स्थिति की जानकारी दी. यह न सिर्फ व्यावहारिक मदद थी, बल्कि भावनात्मक सहारे का बड़ा जरिया भी साबित हुई.
सिर्फ दान नहीं, बल्कि संवेदना
फरहान अख्तर का यह कदम केवल राहत सामग्री देने तक सीमित नहीं रहा. यह आपदा के बीच फंसे लोगों के लिए आशा और जुड़ाव का प्रतीक बन गया. जब परिवार एक-दूसरे से कट जाते हैं, तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है उनका फिर से संवाद स्थापित करना. फरहान ने इस अहम जरूरत को समझते हुए ऐसा योगदान दिया, जो पीड़ितों के दिलों में हमेशा याद रहेगा.
FAQ
Q1. फरहान अख्तर कौन हैं?
फरहान अख्तर एक भारतीय अभिनेता, फिल्ममेकर, गायक और लेखक हैं. वे जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे तथा निर्देशक जोया अख्तर के भाई हैं.
Q2. फरहान अख्तर का जन्म कब और कहां हुआ?
उनका जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
Q3. फरहान अख्तर की उम्र कितनी है?
फरहान अख्तर की उम्र 51 वर्ष (2025 तक) है.
Q4. फरहान अख्तर की पत्नी कौन हैं?
उनकी पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भाभनी (2000–2017) से हुई थी. वर्तमान में उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर (2022–अब तक) हैं.
Q5. फरहान अख्तर के बच्चे कौन हैं?
उनकी दो बेटियां हैं – शाक्या अख्तर और अकीरा अख्तर.
Q6. फरहान अख्तर के माता-पिता कौन हैं?
उनके पिता मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हैं और मां हनी ईरानी हैं.
Q7. फरहान अख्तर की बहन कौन हैं?
उनकी बहन जोया अख्तर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सफल डायरेक्टर हैं.
Q8. फरहान अख्तर का पहला निर्देशन कौन-सी फिल्म थी?
उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म दिल चाहता है (2001) थी, जो बेहद सफल और कल्ट मानी जाती है.
Q9. फरहान अख्तर की पहली एक्टिंग फिल्म कौन-सी थी?
उन्होंने बतौर अभिनेता रॉक ऑन!! (2008) से डेब्यू किया.
Farhan Akhtar films | farhan akhtar latest news | Uttarakhand flood relief