gadar 3 cast
ताजा खबर: सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने ‘गदर’ सीरीज के जरिए दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और 2023 की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. अब जब तीसरे भाग यानी ‘गदर 3’ की चर्चा शुरू हो चुकी है, तो फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ी अहम बातें साझा कीं.
अमीषा पटेल और अनिल शर्मा का रिश्ता अब बेहतर
पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच मनमुटाव है. दरअसल, ‘गदर 2’ का क्लाइमैक्स बिना अमीषा को बताए शूट किया गया था, जिससे वह नाराज हो गई थीं. लेकिन अब अनिल शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनके और अमीषा के बीच सब ठीक है. उन्होंने कहा, “अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है. वक्त के साथ सब चीजें सही हो जाती हैं और अभी सब बढ़िया है.”
‘गदर 3’ जरूर बनेगी
अनिल शर्मा ने इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि ‘गदर 3’ बनकर जरूर आएगी. उन्होंने कहा कि ‘गदर 2’ के आखिरी सीन में ही दर्शकों को इसका संकेत दे दिया गया था. फिल्म के अंत में उत्कर्ष शर्मा के किरदार जीते को सेना में भर्ती होने की बात दिखाई गई थी. इसी मैसेज ने तीसरे भाग की नींव रखी.
कहानी किस पर होगी फोकस?
डायरेक्टर ने खुलासा किया कि इस बार की कहानी मुख्य रूप से तारा सिंह (सनी देओल) और जीते (उत्कर्ष शर्मा) पर आधारित होगी. जहां ‘गदर 1’ में तारा और सकीना की प्रेम कहानी ने दर्शकों को भावुक किया था, वहीं ‘गदर 2’ में पिता-पुत्र के रिश्ते पर फोकस किया गया. अब ‘गदर 3’ में तारा और जीते के नए सफर को दिखाया जाएगा.
शूटिंग कब होगी शुरू?
अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. “गदर 3 बनने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन इसमें 20 साल नहीं लगेंगे. उम्मीद है कि अगले दो साल में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. स्क्रिप्ट पर काम पहले से चल रहा है.”
अमीषा पटेल की वापसी होगी या नहीं?
फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अमीषा पटेल तीसरे भाग में सकीना के किरदार में नजर आएंगी? इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि सकीना और तारा ‘गदर’ सीरीज का अहम हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल उनके रोल पर ज्यादा चर्चा नहीं होगी. हालांकि, अमीषा ने खुद भी एक पॉडकास्ट में कहा था कि अगर सही पेपरवर्क होगा तो वह ‘गदर 3’ करना चाहेंगी.
FAQ
Gadar 3 कब रिलीज होगी?
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि ‘गदर 3’ की शूटिंग अगले दो साल के अंदर शुरू होगी. हालांकि अभी ऑफिशियल रिलीज डेट 2025 या 2026 में तय हो सकती है.
Gadar 3 की पूरी फिल्म कहाँ देख सकते हैं?
अभी ‘गदर 3’ रिलीज नहीं हुई है. फिल्म रिलीज होने के बाद यह सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. बाद में यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होगी.
Gadar 3 की कास्ट में कौन-कौन हैं?
अब तक मिली जानकारी के अनुसार,
सनी देओल (तारा सिंह)
अमीषा पटेल (सकीना)
उत्कर्ष शर्मा (जीते)
फिल्म के अहम किरदार होंगे. बाकी कास्ट का ऑफिशियल ऐलान बाद में होगा.
Gadar 3 का ट्रेलर कब आएगा?
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद ही ‘गदर 3’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अभी तक कोई टीज़र या ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ है.
Gadar 3 मूवी डाउनलोड कैसे करें?
फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है. कृपया पायरेसी साइट्स से मूवी डाउनलोड न करें. फिल्म का मज़ा केवल सिनेमाघरों और ओटीटी पर ही लें.
Gadar 3 रिलीज डेट और कास्ट?
रिलीज डेट: अभी तय नहीं, लेकिन 2025-26 तक आने की उम्मीद है.
कास्ट: सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नज़र आएंगे.
क्या Gadar 3 साल 2025 में रिलीज होगी?
हाँ, संभावना है कि ‘गदर 3’ की रिलीज 2025 तक हो सकती है, क्योंकि डायरेक्टर ने कहा है कि अगले दो साल में शूटिंग शुरू हो जाएगी.
Read More
Aruna Irani Birthday: विलेन से लेकर मां तक, हर किरदार में ढाला खुद को
Parag Tyagi tattoo: नहीं भर रहा पराग त्यागी का दर्द, Shefali Jariwala की याद में करवाया टैटू
Avneet Kaur Photos: ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं अवनीत कौर, सीक्वेंस गाउन में बिखेरा जलवा