govinda career

ताजा खबर: Govinda : बॉलीवुड के सुपरहिट कॉमेडी किंग गोविंदा ने हाल ही में एक टॉक शो ‘Two Much with Kajol and Twinkle’ में हिस्सा लिया, जिसमें उनके साथ एक्टर चंकी पांडे भी मौजूद थे. इस बातचीत में गोविंदा ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव, ठहराव और अपने अगले कदम को लेकर खुलकर बात की.

Read More: संजय मिश्रा करने जा रहे हैं 50 की उम्र में शादी! देखें ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का फनी पोस्टर

गोविंदा बोले – “ज़िंदगी कभी-कभी रुक जाती है”

Govinda

शो के दौरान काजोल और ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए गोविंदा ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब जीवन और करियर दोनों में ठहराव आ गया था.
उन्होंने कहा —“कभी-कभी ज़िंदगी एकदम थम सी जाती है. आप कितनी भी अच्छी प्लानिंग कर लीजिए, कितने भी अच्छे डायलॉग्स या गाने लिखवा लीजिए,लेकिन जब माहौल सही नहीं होता, तो फिल्म नहीं चलती.”गोविंदा का यह बयान उनके उस दौर की झलक देता है, जब लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें “आउटडेटेड” कहने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई थी.

Read More : लौट रही है ‘गोपाल एंड मंडली’! अजय देवगन की ‘गोलमाल 5’ पर आया बड़ा अपडेट

‘गोविंदा गया’ पढ़कर लिया फिल्म बनाने का फैसला

Govinda's

गोविंदा ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब अखबारों में लिखा गया —“Govinda gaya, Govinda gaya”(गोविंदा का वक्त खत्म हो गया).उन्होंने कहा —“मैंने सोचा, चलो एक फिल्म खुद बनाते हैं. वहीं से शुरू हुई मेरी फिल्म ‘आ गया हीरो’ की कहानी.”गोविंदा ने आगे बताया कि इस फिल्म से पहले उन्होंने डायरेक्टर डेविड धवन से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें कहा कि“चलो एक फिल्म बनाते हैं, जिसमें सलमान खान हीरो होगा.”
और वहीं से शुरू हुआ ‘पार्टनर’ का सफर.

Read More : अभिनेता पंकज धीर के निधन पर बेटे निकितन धीर फूट-फूटकर रोए, पहुंचे ये सितारे

‘पार्टनर’ से फिर चमकी किस्मत

Govinda

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘Partner’ गोविंदा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई.डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में थे.यह फिल्म 2005 की हॉलीवुड मूवी Hitch से प्रेरित थी.‘डू नॉट डिस्टर्ब’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों से गोविंदा ने फिर से अपनी कॉमिक टाइमिंग का जादू दिखाया.

गोविंदा का शानदार करियर सफर

govinda film

गोविंदा का नाम उन कलाकारों में शुमार है, जिन्होंने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट का नया रंग दिया.
उनकी सुपरहिट फिल्मों में शामिल हैं —

  • राजा बाबू (1994)

  • कूली नं.1 (1995)

  • हीरो नं.1 (1997)

  • दीवाना मस्ताना (1997)

  • दुल्हे राजा (1998)

  • बड़े मियां छोटे मियां (1998)

  • हद कर दी आपने (2000)

  • जोड़ी नं.1 (2001)

govinda film 2

2000 के दशक में कुछ फिल्मों की असफलता के बाद उन्होंने ‘भागम भाग’ (2006), ‘पार्टनर’ (2007) और ‘लाइफ पार्टनर’ (2009) जैसी हिट फिल्मों से फिर वापसी की.

रंगीला राजा थी आखिरी फिल्म

Rangeela Raja

गोविंदा आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘रेंजिला राजा’ में नजर आए थे, जिसे सिकंदर भारती ने डायरेक्ट किया था और पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था.यह एक कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.आज भी गोविंदा मानते हैं कि कलाकार सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि बार-बार जन्म लेता है.उन्होंने कहा —“हम सोचते हैं कि हम एक बार जन्म लेते हैं, लेकिन कलाकार को बार-बार जन्म लेने का मौका मिलता है.”उनका यह सकारात्मक रवैया बताता है कि वे एक बार फिर पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं.

FAQ

Q1. गोविंदा ने कहां इंटरव्यू दिया?

टॉक शो ‘Two Much with Kajol and Twinkle’ में, जहां उन्होंने अपने करियर पर बात की.

Q2. उन्होंने करियर के ठहराव पर क्या कहा?

“फिल्म तभी चलती है जब माहौल सही होता है, वरना अच्छी प्लानिंग भी बेकार जाती है.”

Q3. ‘आ गया हीरो’ फिल्म क्यों बनाई?

जब मीडिया ने लिखा “Govinda gaya”, तब उन्होंने खुद को साबित करने के लिए यह फिल्म बनाई.

Q4. फिल्म ‘Partner’ कैसे बनी?

डेविड धवन ने सुझाव दिया कि सलमान खान के साथ फिल्म बनाई जाए — और वहीं से ‘Partner’ बनी.

Q5. गोविंदा की आखिरी फिल्म कौन सी थी?

‘Rangeela Raja’ (2019)

Read More : Aryan Khan और SRK ने पेश किया ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का सीक्रेट रील एक्सपीरियंस

govinda news | Govinda Movie | govinda movies lis

Advertisment