Harleen Deol Jitesh Sharma viral
ताजा खबर: दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच (India vs South Africa 2nd T20) में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार से भारतीय टीम की निराशा बढ़ गई, लेकिन मैच शुरू होने से पहले का एक छोटा सा मोमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गया. मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले से पहले भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा (Jitesh Sharma touching feet video) का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर हरलीन देओल के पैर छूते नजर आए. यह वीडियो न केवल फैंस को चौंका गया, बल्कि हरलीन और जितेश (Harleen Deol Jitesh Sharma viral) के बीच सम्मान और सादगी का यह पल सभी के दिलों को छू गया.
Read More: Wake Up Dead Man का दिमाग घुमा देने वाला अंत समझिए: आखिर असली कातिल कौन था?
जितेश शर्मा ने हरलीन देओल के छुए पैर (Jitesh Sharma Harleen Deol moment)
मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी मैदान पर वार्मअप कर रहे थे. इसी दौरान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma respect gesture)ने जैसे ही हरलीन देओल को देखा, वह उनके पास पहुंचे और झुककर उनके पैर छू लिए. हरलीन ने मुस्कुराते हुए उनकी पीठ थपथपाई और दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई. जब जितेश आगे बढ़ने लगे तो हरलीन ने उनके कंधे पर प्यार से हाथ रखा.फैंस यह जानकर हैरान रह गए कि यह महिला क्रिकेटर भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर हरलीन देओल (Harleen Deol World Cup winner) थीं, जिन्होंने हाल ही में महिला वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. हरलीन ने उस टूर्नामेंट में 169 रन बनाए थे और टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि क्रिकेट जगत में ऐसे सम्मानजनक दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं. फैंस ने जितेश की संस्कार और विनम्रता की जमकर तारीफ की.
Read More: ‘Single Papa’ में कुणाल खेमू चमके—कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट मेल
मैच में भारत की हार — गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में निराशा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/GettyImages-2183910706-1731527776-353149.jpg?resize=570%2C380&quality=80)
साउथ अफ्रीका ने भारत को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने विशाल 213/4 रन बनाए. क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.भारत की ओर से सिर्फ वरुण चक्रवर्ती ही असरदार गेंदबाज़ साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
भारत की बल्लेबाज़ी रही फ्लॉप (Jitesh Sharma batting performance)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/2023-12-14T183642Z_462150943_UP1EJCE1FP41T_RTRMADP_3_CRICKET-T20-ZAF-IND-1702579576-145550.jpg?resize=570%2C380&quality=80)
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. तिलक वर्मा ने शानदार 62 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.जितेश शर्मा ने भी 17 गेंदों पर 27 रन बनाकर संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई.
Read More: Dhurandhar विवाद के बीच महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने की फिल्म की तारीफ — जानें पूरा मामला
सीरीज का अगला मैच कब है?
/mayapuri/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_wide_w_800,q_50/esci/media/motion/2022/1008/dm_221008_INET_CRIC_indvsa_prv-2nd-odiV2_nonbranded_global/dm_221008_INET_CRIC_indvsa_prv-2nd-odiV2_nonbranded_global-650612.jpg)
तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच,धर्मशाला,रविवार, 14 दिसंबर भारत पिछली हार से उबरकर वापसी करना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका अपनी जीत की लय को बनाए रखने उतरेगा
FAQ
Q1. जितेश शर्मा ने किस महिला क्रिकेटर के पैर छुए?
A. जितेश शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल के पैर छुए थे.
Q2. यह घटना कब और कहाँ हुई?
A. यह घटना मुल्लांपुर में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20I मैच से ठीक पहले हुई.
Q3. वीडियो वायरल क्यों हुआ?
A. जितेश का महिला क्रिकेटर के प्रति सम्मान दिखाते हुए पैर छूना फैंस को बेहद पसंद आया. ऐसे पल क्रिकेट मैदान पर कम ही देखने को मिलते हैं.
Q4. हरलीन देओल कौन हैं?
A. हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 169 रन बनाए थे.
Q5. भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 कौन जीता?
A. साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
Read More: 12 साल तक पिता ने बात नहीं की… बाल कटवाने पर भड़क गए थे बिशन सिंह बेदी: Angad Bedi का खुलासा
/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/jitesh-sharma-2025-12-13-13-20-13.jpg)