hina khan husband
ताजा खबर: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. जून 2025 में हुई इस शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं. अब दोनों एक साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का हिस्सा बने हैं. यह शो 2 अगस्त 2025 से ऑन एयर हुआ है और इसे सोनाली बेंद्रे व मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं. इस शो में टीवी और फिल्म जगत की कई नामचीन जोड़ियाँ नजर आ रही हैं, जिनमें रुबीना दिलैक–अभिनव शुक्ला, अविका गौर–मिलिंद चंदवानी और गुरमीत चौधरी–देबिना बनर्जी जैसी जोड़ियाँ शामिल हैं.
हिना खान की सास का मजेदार खुलासा
शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में कपल्स की सास (मदर-इन-लॉ) को बुलाया गया. इसी दौरान हिना खान की सास ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं. रॉकी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी मां को हिना से ज्यादा डर लगता है. इस पर उनकी मां ने हंसते हुए कहा –"मैं एक बात बताना चाहती हूं. मुझे हिना की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं. मैं दिनभर तरह-तरह के खाने बनाती हूं और इसे मसालों का ज्यादा ज्ञान नहीं, यहां तक कि इसकी डिक्शनरी में किचन शब्द भी नहीं है. फिर भी खाने में गलतियां निकाल देती है. बहुत नखरे हैं. मैं सास जरूर हूं, लेकिन घर पर इससे कौन पंगा लेगा?"
इतना ही नहीं, उन्होंने आगे हिना की तुलना उनके टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की किरदार ‘अक्षरा’ से भी की. सास बोलीं –"जब ये रिश्ता… आता था, तो मैं रोज हिना को देखती और मन ही मन भगवान से प्रार्थना करती कि मुझे भी ऐसी ही बहू मिले. बहू तो वैसी मिल गई, लेकिन उतनी संस्कारी नहीं है. हालांकि, हिना हमारी जान है."इस पर शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी ने भी मजाक करते हुए कहा कि उनका मतलब सिर्फ इतना है कि हिना रील लाइफ जितनी संस्कारी रियल लाइफ में नहीं हैं.
रील से रियल तक हिना खान और रॉकी की कहानी
हिना खान ने साल 2009 में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. शो में उनकी किरदार ‘अक्षरा’ दर्शकों की चहेती बन गई थी और उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. इसी शो के सेट पर उनकी मुलाकात रॉकी जायसवाल से हुई, जो उस समय प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
साल 2017 में हिना और रॉकी ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया. लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने आखिरकार जून 2025 में शादी कर ली. अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने लिखा था –"दो अलग दुनियाओं से मिलकर हमने प्यार की एक दुनिया बनाई. फर्क मिट गए, दिल एक हो गए और एक ऐसा रिश्ता बना जो हमेशा कायम रहेगा. आज हमारा मिलन सिर्फ प्यार से नहीं बल्कि कानून से भी बंध गया. हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं."
‘पति पत्नी और पंगा’ का फॉर्मेट
यह शो सेलिब्रिटी कपल्स पर आधारित एक रियलिटी गेम शो है. इसमें जोड़ियों को अलग-अलग थीम बेस्ड चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनसे उनकी कम्पैटिबिलिटी और रिश्ते की मजबूती की परख होती है. शो में शामिल जोड़ियाँ हंसी-मजाक, भावनाओं और नोक-झोंक के जरिए अपनी असली जिंदगी का आईना दर्शकों को दिखा रही हैं.
FAQ
प्र.1: हिना खान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हुआ था.
प्र.2: हिना खान की उम्र (Age) कितनी है?
2025 के अनुसार उनकी उम्र 37 साल है.
प्र.3: हिना खान के पति (Husband) कौन हैं?
हिना खान के पति रॉकी जायसवाल हैं. दोनों ने जून 2025 में शादी की.
प्र.4: हिना खान के पति की उम्र कितनी है?
रॉकी जायसवाल का जन्म 14 फरवरी 1989 को हुआ था, 2025 के अनुसार उनकी उम्र 36 साल है.
प्र.5: क्या हिना खान का कोई एक्स-हसबैंड (Ex-Husband) है?
नहीं, हिना खान की शादी पहली बार 2025 में रॉकी जायसवाल से हुई है. उनका कोई एक्स-हसबैंड नहीं है.
प्र.6: हिना खान की शिक्षा (Education) कहाँ हुई?
हिना ने सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से MBA किया है.
प्र.7: हिना खान ने अपना करियर कैसे शुरू किया?
उन्होंने 2009 में टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से शुरुआत की थी, जिसमें वे अक्षरा के किरदार में नज़र आईं और घर-घर में लोकप्रिय हुईं.
प्र.8: हिना खान के पॉपुलर टीवी शो कौन से हैं?
ये रिश्ता क्या कहलाता है (2009–2016)
बिग बॉस 11 (2017–2018)
खतरों के खिलाड़ी 8 (2017)
कसौटी ज़िंदगी की (कोमोलिका का किरदार, 2018–2019)
पति पत्नी और पंगा (2025)
प्र.9: हिना खान की फिल्में (Movies) कौन-सी हैं?
हैक्ड (2020)
अनलॉक (2020, ZEE5 फिल्म)
विशलिस्ट (2020)
लाइन्स (2021, पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म)
कंट्री ऑफ ब्लाइंड (2022)
शिंदे का नाम (पंजाबी फिल्म)
प्र.10: हिना खान का इंस्टाग्राम अकाउंट कौन सा है?
उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल @realhinakhan है, जहाँ उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
प्र.11: हिना खान की लंबाई (Height) कितनी है?
लगभग 1.57 मीटर (5 फीट 2 इंच).
प्र.12: हिना खान की फैमिली में कौन-कौन हैं?
उनके पिता का नाम अस्लम खान और मां का नाम रुकसाना अस्लम खान है. उनके भाई का नाम आमिर खान है.
Read More
Rajkummar Rao Birthday: मेहनत और लगन की मिसाल हैं राजकुमार राव, जानिए उनका फिल्मी सफर
Janhvi Kapoor Family Wish: जान्हवी कपूर ने खोला राज, क्यों चाहती हैं 3 बच्चे, बताया खास कारण