क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ होस्टेजेस अब टेलीविज़न पर होगी टेलीकास्ट, जानें Date and Time यहां
टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय जैसे दिग्गजों ने किया है क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ होस्टेजेस में काम कोरोनावायरस के चलते लॉकडाऊन में वो सब हो रहा है जो आज तक नहीं हुआ था। फिल्मों की शूटिंग रूक गई है, पुराने टेलीविज़न शो छोटे पर्दे पर दोबारा दिखाए जाने लगे हैं।