ताजा खबर: हिंदी सिनेमा में जब भी प्रेम, आत्म-खोज और भावनाओं से लबरेज़ कहानियों की बात होती है, तो इम्तियाज़ अली का नाम सबसे पहले आता है. इम्तियाज़ अली एक ऐसे फिल्म निर्देशक और लेखक हैं जिन्होंने पारंपरिक प्रेम कहानियों को एक नई पहचान दी है. उनके किरदार आम होते हुए भी खास होते हैं, और उनकी फिल्में दर्शकों को भीतर तक झकझोर देती हैं.आज, यानी 16 जून को, इम्तियाज़ अली अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानें उनके जीवन, करियर और फिल्मों से जुड़ी कुछ खास बातें...
बचपन अलग-अलग शहरों में बीता
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/03/Imtiaz-Alis-Childhood-Photo-804877.jpg)
इम्तियाज़ अली का जन्म 16 जून 1971 को जमशेदपुर, बिहार (अब झारखंड) में हुआ था. उनके पिता मंसूर अली पीडब्ल्यूडी में काम करते थे, जिसकी वजह से इम्तियाज़ का बचपन अलग-अलग शहरों में बीता. उन्होंने जमशेदपुर और अलीगढ़ में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की.बाद में वो दिल्ली चले गए और वहाँ किरोरीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की. यहीं से उनका झुकाव थिएटर की ओर हुआ. उन्होंने कॉलेज में रहते हुए कई नाटकों का निर्देशन किया और एक्टिंग में भी हिस्सा लिया. इसके बाद वो मुंबई चले गए और वहां फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से फिल्म निर्माण की पढ़ाई की.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/04/Imtiaz-Ali-in-red-t-shirt-with-his-mother-and-brothers-during-his-first-visit-to-Kashmir-545512.jpg)
शुरुआती संघर्ष
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/0/01/Imtiaz_Ali_at_Horasis_Global_India_Business_Meeting_2012_crop-657449.jpg)
इम्तियाज़ अली ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो "इम्तिहान" से की थी, जिसे उन्होंने लिखा और निर्देशित किया. इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य टीवी सीरियल्स भी बनाए, लेकिन उनका असली सपना फिल्मों में काम करने का था.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZTM1ZTJkYjktZGE3YS00MmNlLWIwZTUtYjllMTZjOTI5MzVlXkEyXkFqcGc@._V1_-936881.jpg)
2005 में उनकी पहली फिल्म "सोचा न था" आई, जिसमें अभय देओल और आयशा टाकिया थे. फिल्म को क्रिटिक्स से सराहना तो मिली लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. हालांकि, इम्तियाज़ की कहानी कहने की शैली को नोटिस जरूर किया गया.
श्रीमद्भगवद्गीता ने मुझे जीवन में दिशा दी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Imtiaz-Ali3-scaled-977299.jpeg)
इम्तियाज कहते हैं कि श्रीमद्भगवद्गीता का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "गीता मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक है. आज भी मैं हर दिन इसके कुछ पन्ने पढ़ता हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बचपन में इसे पढ़ने का मौका मिला."
जब वी मेट: पहचान की पहली सीढ़ी
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/10/jab-we-met-sequel-kareena-kapoor-shahid-kapoor-imtiaz-ali-2023-10-3fd949780b9069d10fddff60192e6ef2-867544.jpg)
इम्तियाज़ अली को असली पहचान मिली 2007 में आई फिल्म "जब वी मेट" से. शाहिद कपूर और करीना कपूर की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि एक कल्ट क्लासिक बन गई. 'गीत' के किरदार ने करीना को एक नई ऊंचाई दी और इम्तियाज़ की कहानी कहने की शैली को एक मजबूत मंच मिला.यह फिल्म आत्म-खोज, आत्म-विश्वास और बेपनाह प्यार की कहानी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
लव आज कल, रॉकस्टार और हाईवे: दिल की बात
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/3bc12a18d3fd3425ee9af97468c6b7bb13e924d678edf6e76d63f195eee4271c-683624.jpg)
2009 में आई लव आज कल ने पुराने और नए जमाने के प्यार की तुलना को खूबसूरती से दिखाया. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने रोमांस को एक नया मोड़ दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOTc3NzAxMjg4M15BMl5BanBnXkFtZTcwMDc2ODQwNw@@._V1_-350507.jpg)
2011 में आई रॉकस्टार इम्तियाज़ अली की सबसे गहन फिल्मों में से एक मानी जाती है. रणबीर कपूर ने इसमें जॉर्डन नामक एक गायक का किरदार निभाया, जो प्रेम और पीड़ा के सफर से गुजरता है. फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था और इरशाद कामिल के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/03/14/haiiva_36219ec68e1e65e0693cf91fc28e51b5-386503.jpeg?q=72&w=480&dpr=2.6)
2014 में उन्होंने हाईवे बनाई, जिसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म आत्म-खोज, बाल यौन शोषण और आज़ादी की भावनाओं को लेकर बनी थी. इम्तियाज़ ने इस फिल्म से एक गंभीर विषय को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया.
बास्केटबॉल खिलाड़ी बनना चाहते थे!
/mayapuri/media/post_attachments/thumb/msid-59175458,width-1200,height-900,imgsize-91739/59175458-611793.jpg)
इम्तियाज़ अली को गणित से नफरत थी, जिसका ज़िक्र उन्होंने अपनी फिल्म 'तमाशा' में भी किया. 18 साल की उम्र में वो बास्केटबॉल खिलाड़ी, लेखक, सिविल सर्वेंट, एडवरटाइजिंग कॉपीराइटर या मैनेजमेंट प्रोफेशनल बनना चाहते थे.
इन टीवी शोज को डायरेक्ट किया
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/06/15/imatayaja-al_14facac4a7d4942f6732d88fac78aa0c-300913.jpeg?q=72&w=480&dpr=2.6)
मुंबई आने के बाद उन्होंने एडवरटाइजिंग का कोर्स किया. फिर उन्हें जी टीवी में जॉब मिल गई. इम्तियाज ने बताया कि उन्हें शुरू से ही निर्देशन में दिलचस्पी थी, लेकिन जब वे आए तो उन्होंने एक्टिंग भी की. लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद उन्हें 'पुरुष क्षेत्र' शो मिला, जिसे किरण खेर होस्ट करती थीं और उन्होंने इसका निर्देशन किया. इसके बाद उन्होंने इम्तिहान को डायरेक्ट किया.
पर्सनल लाइफ
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2022719616292659366000-177958.jpg)
इम्तियाज़ अली की शादी और तलाक
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2022719615562657386000-493885.jpg)
इम्तियाज़ अली ने साल 1995 में प्रीति अली (Preety Ali) से शादी की थी. इस कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम है ईदा अली (Ida Ali). शुरुआत में तीनों की ज़िंदगी सामान्य और खुशहाल मानी जाती थी, लेकिन 2012 में इम्तियाज़ और प्रीति अलग हो गए. तलाक के बाद भी दोनों ने बेटी की परवरिश में बराबर की भागीदारी निभाई.
फिर से करीब आए प्रीति और इम्तियाज़?
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2022719617070161621000-589861.jpg)
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में इम्तियाज़ और उनकी पूर्व पत्नी प्रीति दो पारिवारिक ट्रिप्स पर गए — पहली मालदीव्स और दूसरी केरल की यात्रा थी. इन यात्राओं के दौरान ऐसा माना गया कि दोनों के बीच पुरानी भावनाएं फिर से जाग उठीं. इसी वजह से उन्होंने दोबारा एक साथ रहने का फ़ैसला लिया. हालांकि, जून 2022 तक ही दोनों के बीच सुलह कायम रही, इसके बाद स्थिति फिर बदल गई.
लॉकडाउन में एक साथ
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2022719615590757547000-863840.JPG)
अप्रैल 2020 में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान इम्तियाज़ अली ने प्रीति अली के मुंबई स्थित घर में रहना शुरू कर दिया था. उस समय अमेरिका में रह रही उनकी बेटी ईदा को भी भारत बुला लिया गया था. इस दौरान तीनों का साथ रहना उनके रिश्तों के लिए सकारात्मक साबित हुआ.
सराह टॉड के साथ रिश्ते की चर्चा
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2022719616002257622000-250302.jpg)
तलाक के बाद इम्तियाज़ अली का नाम MasterChef Australia सीज़न 6 की कंटेस्टेंट साराह टॉड (Sarah Todd) से भी जोड़ा गया. साराह एक ऑस्ट्रेलियन मॉडल और रेस्टॉरेंट व्यवसायी हैं, जो अब भारत के गोवा में रहती हैं और वहां 250 सीटों वाला ऑस्ट्रेलियन थीम वाला रेस्टोरेंट चलाती हैं.
इन अफ़वाहों की शुरुआत तब हुई जब साराह टॉड ने अपने इंस्टाग्राम पर इम्तियाज़ अली के साथ एक तस्वीर साझा की थी. वह दोनों साराह के बीचफ्रंट होटल में दिखाई दिए थे. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा:
“अब भी यक़ीन नहीं हो रहा कि मेरी टीम और मैंने जो बनाया है वो कितना शानदार है... और इस कंपनी का हिस्सा हैं @imtiazaliofficial.”
हालांकि, इम्तियाज़ ने कभी भी इन अफ़वाहों की पुष्टि नहीं की है.
बेटी ईदा अली भी निर्देशक के पथ पर
इम्तियाज़ अली की बेटी ईदा अली भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं. उन्होंने भी फिल्म निर्माण में रुचि दिखाई है और कुछ शॉर्ट फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया है
अगली फिल्म में फिर दिखेंगे चमक
/mayapuri/media/post_attachments/images.asianage.com/images/aa-Cover-iiolb7frhdes0dpl4tq12q14g2-20180821224856.Medi-218232.jpeg)
ओटीटी पर 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता के बाद इम्तियाज अब नई फिल्म की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ शरवरी वाघ, वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि यह एक साल बाद रिलीज होगी.
Read More
Mithun Chakraborty Birthday: एक नाम, कई कहानियां... जानिए उनके जीवन के दिलचस्प पल
Bollywood Actresses Never Remarried: तलाक के बाद दोबारा शादी नही की इन बॉलीवुड हसीनाएं ने
Hina Khan Photos: हिना खान के नए लुक ने मचाया धमाल, शाही पर्पल साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
Shahrukh-Akshay: शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ काम ना करने की दिलचस्प वजह, खुद किंग खान ने बताई कहानी