सोना महापात्रा को मिली जीत, अनु मलिक हुए Indian Idol 11 से बाहर
सोनी टीवी का लोकप्रिय शो 'इंडियन आइडल 11' जज बने म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक, जो इन दिनों #MeToo के आरोपों को झेल रहे है। इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) 'इंडियन आइडल 11' शो से बाहर हो चुके है।