jackie chan in india

ताजा खबर: बॉलीवुड और इंटरनेशनल सिनेमा के बीच जब कोई अनोखा संवाद होता है, तो वह फैंस के लिए एक ट्रीट बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है हाल ही में जब दुनिया भर में अपने बेहतरीन स्टंट और एक्शन के लिए मशहूर अभिनेता जैकी चैन और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक मंच पर दिखाई दिए. दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जैकी चैन ने अजय देवगन से मजाकिया लहजे में कहा – "तुम लड़ो, मैं डांस करूंगा!"

डांस करना चाहते हैं जैकी चैन

Viral Video Jackie Chan

यह बातचीत उस दौरान की है जब अजय देवगन और जैकी चैन फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी वर्जन के प्रमोशन में शामिल हुए थे. फिल्म में जैकी चैन के किरदार मिस्टर हान को अजय देवगन ने हिंदी में आवाज दी है, जबकि उनके बेटे युग देवगन ने मुख्य पात्र ली फोंग को आवाज दी है. इसी मौके पर दोनों कलाकारों की बातचीत के दौरान जैकी चैन ने कहा कि उन्हें भारत बुलाया जाए, और वो जरूर आएंगे.इस पर अजय देवगन ने जवाब दिया – “मैं जैकी चैन के साथ काम करना पसंद करूंगा.” इस पर तुरंत जैकी चैन ने मजाकिया अंदाज में कहा – "तुम लड़ो, मैं डांस करूंगा!" यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई.

बॉलीवुड फिल्म में करना चाहते हैं डांस

जैकी चैन ने यह भी कहा कि वह बॉलीवुड में एक और फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन इस बार वह सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि डांस करना चाहते हैं. उन्होंने माना कि भारत में डांस और संगीत का जो मेल होता है, वह उन्हें बहुत पसंद आता है. जैकी चैन की यह इच्छा भारतीय फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

भारत में रिलीज होगी 'कराटे किड: लीजेंड्स'

कराटे किड: लीजेंड्स

फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ भारत में 30 मई 2025 को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दर्शकों के सामने आएगी. फिल्म की कहानी एक युवा कुंग-फू छात्र ली फोंग के संघर्ष, दोस्ती और आत्म-विश्वास पर आधारित है, जो अपने गुरुओं मिस्टर हान और डैनियल लारूसो से मार्गदर्शन पाता है.

जैकी चैन की 15 साल बाद वापसी

Hero Jackie Chan

इस फिल्म की एक खास बात यह है कि जैकी चैन करीब 15 साल बाद ‘कराटे किड’ फ्रेंचाइज़ी में वापसी कर रहे हैं. पिछली बार वह चीन आधारित कहानी में दिखे थे, जबकि इस बार फिल्म न्यूयॉर्क शहर की पृष्ठभूमि में रची गई है.अब जबकि जैकी चैन खुद कह चुके हैं कि वे भारत आकर बॉलीवुड फिल्म में डांस करना चाहते हैं और अजय देवगन के साथ काम करना चाहेंगे, तो फैंस को एक बड़ी उम्मीद बंध गई है कि शायद निकट भविष्य में दोनों दिग्गज सितारे एक साथ किसी बॉलीवुड फिल्म में स्क्रीन शेयर करें.

Read More

Harshvardhan Rane Upcoming film: Omung Kumar की रोमांटिक थ्रिलर से रफ-टफ हर्षवर्धन राणे की वापसी, कश्मीर की खूबसूरती Sadia साथ

Rasha Thadani : Raveena Tandon की बेटी राशा ने मां सें इंस्पायर होकर बनवाया टैटू?

Khal Nayak sequel:Subhash Ghai ने दी खुशखबरी, ‘खलनायक’ सीक्वल में फिर नजर आएंगे Sanjay Dutt और Madhuri Dixit?

Virat Anushka Ayodhya Visit :अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

Advertisment