Jana Nayagan songs

ताजा खबर: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार Thalapathy Vijay के फैंस के लिए साल 2025 का अंत किसी त्योहार से कम नहीं है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मJana Nayagan का ऑडियो लॉन्च इवेंट मलेशिया में आयोजित किया जा रहा है, जिसने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में मौजूद विजय फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. यह भव्य इवेंट 27 दिसंबर को मलेशिया के बुकित जलिल स्टेडियम में होगा और इसे विजय (Thalapathy Vijay last movie) के करियर के सबसे यादगार आयोजनों में से एक माना जा रहा है.

Read More: 500 बार जेल-कोर्ट का सफर और दो असली चेहरे… ऐसे बनी फिल्म ‘सिराई’ की कहानी

मलेशिया में क्यों खास है यह ऑडियो लॉन्च (Jana Nayagan audio launch Malaysia)

Jana Nayagan audio launch date, time, venue in Malaysia explained |  Thalapathy Vijay film | Regional-cinema News – India TV

‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च इसलिए भी खास है क्योंकि यह विजय (Vijay Jana Nayagan audio launch) की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में कदम रखने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी Tamilaga Vettri Kazhagam का ऐलान किया है. ऐसे में यह फिल्म और इसका म्यूज़िक लॉन्च फैंस के लिए एक भावनात्मक पल बन गया है, जहां वे अपने चहेते स्टार को बड़े पर्दे पर आखिरी बार सेलिब्रेट कर रहे हैं.

क्या फैंस के लिए खास पैकेज

ऑडियो लॉन्च के टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Ticket2u पर उपलब्ध कराए गए हैं. टिकट्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है—RM 99, RM 199 और RM 299. इसके अलावा MIP और VIP सदस्यों के लिए भी सीमित टिकट्स रखे गए हैं.
भारत और अन्य देशों से आने वाले फैंस के लिए GT Holidays ने एक खास ट्रैवल पैकेज भी लॉन्च किया है, जिसमें इवेंट एंट्री टिकट, होटल स्टे, लोकल टूर, ट्रांसफर और वीज़ा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस पैकेज ने इंटरनेशनल फैंस के लिए इवेंट तक पहुंचना आसान बना दिया है.

Read More: OTT की दुनिया में कदम रखते ही छा गए निविन पॉली, ‘फार्मा’ को बताया दिल से जुड़ा प्रोजेक्ट

क्या होगा ख़ास  (Jana Nayagan songs)

‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च सिर्फ एक फिल्मी इवेंट नहीं, बल्कि एक म्यूज़िकल फेस्टिवल की तरह होगा. इस इवेंट में करीब 30 मशहूर सिंगर्स विजय के पुराने और नए सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगे. इसमें एसपीबी चरण, विजय येसुदास, हरिचरण, श्वेता मोहन, सैंधवी और एंड्रिया जेरेमाया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे (मलेशियन टाइम) शुरू होकर लगभग 5 घंटे तक चलने की उम्मीद है.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट (Jana Nayagan cast)

फिल्म ‘जन नायकन’ (Jana Nayagan release date) को मशहूर प्रोडक्शन हाउस KVN Productions ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन H Vinoth ने किया है. विजय के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जो 9 जनवरी 2026 को तमिल के साथ-साथ हिंदी (जन नेता), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.

फैंस के लिए इमोशनल फेयरवेल (Vijay last film before politics)

कुल मिलाकर ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च सिर्फ एक फिल्म प्रमोशन नहीं, बल्कि थलापति विजय के सिनेमा करियर को दिया जाने वाला एक भव्य सलाम है. मलेशिया में होने वाला यह इवेंट उनके फैंस के लिए यादगार लम्हा साबित होने वाला है, जहां संगीत, सिनेमा और स्टारडम का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.

Read More: एक्शन से लेकर इमोशन तक, 2025 में इन फिल्मों ने मचाया तहलका

FAQ

Q1. ‘जना नायकन’ का ऑडियो लॉन्च कहां और कब हो रहा है?

जवाब: ‘जना नायकन’ का ऑडियो लॉन्च 27 दिसंबर 2025 को मलेशिया में आयोजित किया जा रहा है.

Q2. ‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च के टिकट कैसे बुक करें?

जवाब: टिकट Ticket2u वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. टिकट की कीमत RM 99, RM 199 और RM 299 रखी गई है. इसके अलावा MIP और VIP टिकट्स के लिए अलग व्यवस्था है.

Q3. क्या भारत से जाने वाले फैंस के लिए कोई पैकेज उपलब्ध है?

जवाब: हां, GT Holidays द्वारा 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति का खास पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें ऑडियो लॉन्च एंट्री, होटल, ट्रांसफर, वीज़ा और टूर शामिल है.

Q4. ऑडियो लॉन्च इवेंट में कौन-कौन से सिंगर परफॉर्म करेंगे?

जवाब: इस इवेंट में SPB चरण, विजय येसुदास, टिप्पू, हरिचरण, हरिश राघवेंद्र, कृष्णा, एंड्रिया जेरेमाया, श्वेता मोहन और सैंधवी समेत करीब 30 सिंगर परफॉर्म करेंगे.

Q5. ऑडियो लॉन्च इवेंट कितने समय तक चलेगा?

जवाब: कार्यक्रम मलेशियाई समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और करीब 5 घंटे तक चलने की उम्मीद है.

Read More: 2025 में ओटीटी पर छा चुकी हैं ये वेब सीरीज, थ्रिलर से कॉमेडी तक मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

Advertisment