मेरे एथलेटिक अनुभव ने मुझे वह अभिनेता बनाया है जो आज मैं हूं: करण वोहरा
करण वोहरा स्टारप्लस के ‘कृष्णाचली लंदन’ में डॉ. वीर की दमदार भूमिका निभा रहे हैं। वह परदे पर अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। इस मेहनती अभिनेता का मानना है कि परदे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिये किसी के लिये भी फिटनेस बेहद जरूरी है।