kartik aaryan sister marriage

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्मों से ज़्यादा अपनी बहन डॉ. कृतिका तिवारी की शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पूरा परिवार शादी की खुशियों में डूबा हुआ है, और इसी बीच सोशल मीडिया पर कृतिका की हल्दी और अन्य रस्मों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कार्तिक अपने भाई वाले फर्ज़ भी निभा रहे हैं और जमकर मस्ती भी कर रहे हैं.

Read More: कौन हैं सामंथा के पति राज निदिमोरु? नेटवर्थ में किसकी है ज्यादा कमाई, जानिए पूरी कहानी

कार्तिक की बहन की हल्दी सेरेमनी के वीडियो वायरल (kartik aaryan sister haldi ceremony)

 कार्तिक के फैन पेज़ों ने कृतिका की हल्दी सेरेमनी के वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैन्स उनकी फैमिली बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक वीडियो में कार्तिक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए मेहमानों के साथ ‘कजरा रे’ गाने पर खुशी से नाचते दिखाई दे रहे हैं. उनकी बहन कृतिका और मां भी डांस में शामिल होती नज़र आ रही हैं.

Kartik Aaryan

दूसरे वीडियो में कार्तिक अपने भाई वाले फर्ज़ निभाते हुए हल्दी की रस्म के दौरान कृतिका पर हल्दी लगवा रहे हैं और फिर फूलों की बारिश करते दिखाई देते हैं. इन पलों में कार्तिक के चेहरे की खुशी साफ झलकती है और यह साबित करती है कि वह अपनी बहन से कितने करीब हैं. शादी के अन्य फंक्शन्स और रस्मों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Read More: Parth Samthaan–ऋषिता कोठारी की नई शो ‘सेहर होने को है’ जल्द आ रहा है OTT पर, देखें कब और कहाँ

अपनी बहन कृतिका के साथ कार्तिक का रिश्ता (kartik aaryan sister)

Kartik Aaryan's sister, Kritika Tiwari,

2024 में Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपनी बहन कृतिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था:“हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी जैसा है. बचपन में मैं उसे थोड़ा तंग करता था, लेकिन अब वह घर की सबसे मैच्योर इंसान है. मैं अपनी हर बात उससे शेयर करता हूं. वह मेरी बेस्ट फ्रेंड और कॉन्फिडेंट है.”कार्तिक ने बताया कि कृतिका ही वह इंसान हैं जिनसे वह अपने सीक्रेट्स शेयर करते हैं और जिनकी राय को वह सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं.

कार्तिक का करियर और आने वाली फिल्म (kartik aaryan upcoming film)

Kartik Aaryan

जहां एक ओर कार्तिक अपनी बहन की शादी में बिज़ी हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी अगली फिल्म “तू मेरी, मैं तेरा; मैं तेरा, तू मेरी” रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जिन्होंने इससे पहले कार्तिक के साथ सत्यप्रेम की कथा बनाई थी.फिल्म में कार्तिक के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे दिखाई देंगी. नवंबर में रिलीज़ हुए टीज़र से पता चलता है कि कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपनी मां के बहुत करीब है, जबकि लड़की 90s वाली सच्ची मोहब्बत चाहती है और आज की हुक-अप संस्कृति से दूर रहना चाहती है. यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Read More: रोमांटिक गीतों के राजा उदित नारायण, जिनकी आवाज़ आज भी दिलों की धड़कन है

FAQ

1. कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की शादी कब हुई?

शादी की पूरी डेट और वेन्यू की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी शादी की हल्दी और अन्य रस्मों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

2. कृतिका तिवारी कौन हैं?

कृतिका तिवारी, कार्तिक आर्यन की बहन हैं और प्रोफेशन से डॉक्टर हैं.

3. शादी में कार्तिक क्या-क्या करते दिखे?

  • हल्दी में कजरा रे पर शानदार डांस

  • बहन पर फूल बरसाते हुए

  • हल्दी रस्म में भाई वाले सभी फर्ज निभाते हुए

  • परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए

4. क्या कार्तिक और कृतिका का रिश्ता खास है?

हाँ, इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था:
“हमारा Tom and Jerry जैसा रिश्ता है. मैं बचपन में उन्हें चिढ़ाता था, पर आज वो घर में सबसे मॅच्योर हैं. मैं अपनी हर बात उन्हीं से शेयर करता हूँ."

5. कृतिका की शादी के वीडियो किसने शेयर किए?

कार्तिक के फैन पेजेस और कुछ फोटोग्राफर्स ने हल्दी समारोह की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Read More: शादी और सेहत पर छाए सस्पेंस के बीच एयरपोर्ट पर दिखे पलाश मुच्छल

Advertisment