Kay Kay Menon family
ताजा खबर: Kay Kay Menon Birthday : के के मेनन (Kay Kay Menon) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और गहरी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. 2 अक्टूबर 1966 को केरल में जन्मे के के मेनन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, गुजराती और मलयालम फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है. वे एक ऐसे अभिनेता हैं जो किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं और स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी से हर फ्रेम को खास बना देते हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन, संघर्ष और करियर से जुड़ी अहम बातें.
शुरुआती जीवन और शिक्षा
/mayapuri/media/post_attachments/article/202712-txexbkloty-1723238120-647569.jpeg)
के के मेनन का जन्म केरल के थ्रिसूर में हुआ था. उनका बचपन पुणे में बीता और यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से भौतिकी (Physics) में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की. हालांकि कॉर्पोरेट दुनिया में काम करने की बजाय उनका झुकाव थिएटर और अभिनय की तरफ बढ़ गया. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एहसास हो गया कि उनकी असली पहचान कला और अभिनय में छिपी है.
थिएटर से फिल्मों की ओर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-09-at-5.35.56-PM-311364.jpeg)
के के मेनन का करियर थिएटर से शुरू हुआ. उन्होंने मशहूर थिएटर निर्देशक नसीरुद्दीन शाह और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों से बहुत कुछ सीखा. थिएटर में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख किया. टेलीविजन शो प्रभात और जस्ट मोहब्बत जैसे सीरियल्स से वे पहचाने जाने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया और अपनी अलग पहचान बनाई.
फिल्मों में शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2018/jan/Kay-Kay-Menon-photo-866270.jpg)
के के मेनन ने 1995 में नसीम फिल्म से डेब्यू किया. हालांकि उन्हें असली पहचान मिली 1999 में आई शेखर कपूर की फिल्म बॉम्बे बॉयज़ और इसके बाद रामगोपाल वर्मा की सत्या (1998) से. सत्या में उनका छोटा लेकिन दमदार किरदार दर्शकों को भा गया. इसके बाद उन्होंने भूत, चामेली और पिंजर जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा.
ब्लॉकबस्टर फिल्में और पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/bc5fd021-8637-410f-8132-42057c17f1e1-193459.jpeg?w=1000)
2005 में आई हजारों ख्वाहिशें ऐसी में के के मेनन का अभिनय करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस फिल्म में उनके गहराई से किए गए किरदार को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा. इसके बाद उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, कॉर्पोरेट, लाइफ इन ए मेट्रो, गुलाल और शौर्य जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/t9cB3m_aWWA/maxresdefault-691905.jpg)
फिल्म ब्लैक फ्राइडे में उन्होंने रियलिस्टिक एक्टिंग का शानदार उदाहरण पेश किया, वहीं शौर्य में कोर्टरूम ड्रामा में उनका दमदार संवाद और गहन अभिव्यक्ति आज भी याद की जाती है.
कॉमर्शियल और पैरेलल सिनेमा दोनों में मजबूत पकड़
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/10/02/kaka-manana_e145bfba2e770e18ac2b6ac1b41b6d51-512447.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
के के मेनन उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने पैरेलल और कॉमर्शियल दोनों तरह की फिल्मों में खुद को साबित किया. सिंह इज़ किंग, धमाल 2, हैदर, गैंग्स ऑफ घोस्ट्स जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए. खासकर हैदर (2014) में खुर्रम मीर का उनका किरदार उनकी पहचान को और भी मजबूत कर गया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.
वेब सीरीज में पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Special-Ops-Season-2-announced-on-JioHotstar-with-Kay-Kay-Menon-620-262062.jpg)
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दौर में भी के के मेनन ने अपने अभिनय से खास पहचान बनाई. स्पेशल ऑप्स (Hotstar) वेब सीरीज में हिम्मत सिंह का उनका किरदार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ. इस रोल ने उन्हें एक नई पीढ़ी के दर्शकों तक पहुंचाया और उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
अभिनय शैली
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/10/02/kaka-manana_068481f555a7f659dc91103729c526d2-345198.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
के के मेनन अपनी गंभीर और गहरी आवाज़, तीखे हावभाव और किरदार में डूब जाने वाली शैली के लिए मशहूर हैं. वे हर किरदार को इतनी सटीकता से निभाते हैं कि दर्शक उस किरदार के साथ जुड़ जाते हैं. चाहे वह एक खलनायक हो, एक आम इंसान हो या एक जिम्मेदार ऑफिसर, के के मेनन अपने अभिनय से किरदार में जान डाल देते हैं.
निजी जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-202538717323363153000-881056.webp)
के के मेनन का निजी जीवन भी उतना ही सादगीभरा और प्रेरणादायक है जितना उनका करियर. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1966 को केरल में हुआ, लेकिन उनका बचपन और पढ़ाई पुणे में हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने थिएटर की ओर रुख किया और यहीं से उनका अभिनय का सफर शुरू हुआ. के के मेनन ने अपने जीवनसाथी नयनिका साहा से शादी की, जो खुद भी थिएटर और मॉडलिंग से जुड़ी रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2017/06/20/bollywood_1497945739-810404.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
दोनों की मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी और दोस्ती धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गई. वे अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया और ग्लैमर की दुनिया से दूर रखते हैं और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. मेनन किताबों, कला और यात्रा में रुचि रखते हैं और उनका मानना है कि सफलता मिलने के बाद भी जमीन से जुड़े रहना चाहिए. यही सादगी और सरलता उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान देती है और दर्शकों के बीच उनके सम्मान और लोकप्रियता का कारण बनी है
फिल्म्स
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/kay-kay-menon-films-2025-10-01-21-48-01.png)
गाने
FAQ
प्रश्न 1: के के मेनन का जन्म कब और कहाँ हुआ?
उत्तर: के के मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 को केरल, भारत में हुआ.
प्रश्न 2: के के मेनन की पढ़ाई कहाँ हुई?
उत्तर: उनका बचपन और पढ़ाई पुणे, महाराष्ट्र में हुई. उन्होंने भौतिकी में ग्रेजुएशन और एमबीए (Marketing) किया.
प्रश्न 3: के के मेनन ने अपना अभिनय करियर कैसे शुरू किया?
उत्तर: के के मेनन ने थिएटर से अभिनय शुरू किया. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और अन्य थिएटर निर्देशकों से प्रशिक्षण लिया और फिर टेलीविजन और फिल्मों में कदम रखा.
प्रश्न 4: के के मेनन की पत्नी कौन हैं?
उत्तर: उनकी पत्नी नयनिका साहा हैं, जो खुद थिएटर और मॉडलिंग से जुड़ी रही हैं.
प्रश्न 5: क्या के के मेनन की कोई संतान है?
उत्तर: मीडिया में उनके बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है. वे निजी जीवन को गुप्त रखते हैं.
प्रश्न 6: के के मेनन की प्रसिद्ध फिल्में कौन-सी हैं?
उत्तर: सत्या, ब्लैक फ्राइडे, हैदर, लाइफ इन ए मेट्रो, शौर्य, और स्पेशल ऑप्स जैसी फिल्में और वेब सीरीज उनकी प्रमुख पहचान हैं.
Read More
Allu Sirish Engegment : अल्लू सिरीश ने गर्लफ्रेंड संग अनाउंस की सगाई
Jaideep Ahlawat: संघर्ष से स्टारडम तक,जयदीप अहलावत ने याद किए गांव से मुंबई तक के दिन
Avika Gor: अविका गौर बनी दुल्हन, देखिए शादी की तस्वीरों का फोटो एल्बम
/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/kay-kay-menon-birthday-2025-10-01-21-21-55.png)