Kirak Khala
ताजा खबर: टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार शो को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. खबरें हैं कि ‘बिग बॉस 19’ अगस्त में ऑनएयर होगा. अब तक कई सितारों का नाम इस सीजन के लिए सामने आ चुका है. इन्हीं में एक नाम है सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया रेड्डी उर्फ किरक खाला का. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने प्रिया को शो में आने के लिए अप्रोच किया है. अगर ऐसा होता है तो इस बार का सीजन पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है.
कौन हैं प्रिया रेड्डी उर्फ किरक खाला?
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/06/25/article/image/bigg-boss-19--1750839889708-901471.webp)
प्रिया रेड्डी, जिन्हें लोग प्यार से किरक खाला बुलाते हैं, सोशल मीडिया पर अपनी हैदराबादी स्टाइल और कॉमिक कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. उनके यूट्यूब चैनल ‘एक चाय की प्याली’ पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. प्रिया का यूनिक अंदाज, उनका लहजा और जबरदस्त ह्यूमर लोगों को खूब पसंद आता है. हैदराबादी लहजे में उनकी बातचीत और चुटीली टिप्पणियां लोगों को हंसी से लोटपोट कर देती हैं. यही वजह है कि बिग बॉस के मेकर्स ने प्रिया रेड्डी को इस बार शो में बुलाने की योजना बनाई है ताकि शो की TRP को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके.
फैंस में बढ़ी उम्मीदें
/mayapuri/media/post_attachments/6a534c4e-129.png)
‘बिग बॉस 19’ का फैन पेज दावा कर चुका है कि प्रिया रेड्डी को शो में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. हालांकि अभी तक प्रिया या मेकर्स की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर प्रिया इस शो का हिस्सा बनती हैं तो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की गारंटी है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस पहले से ही उनकी एंट्री की खबर से बेहद उत्साहित हैं और #KirkKhalaInBiggBoss ट्रेंड करने लगा है.
कब ऑनएयर होगा ‘बिग बॉस 19’?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/bigg-boss-18-ravi-kishan-entry-as-co-host-863179.jpg)
पहले खबरें थीं कि ‘बिग बॉस 19’ जुलाई में शुरू होगा. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक शो 3 अगस्त 2025 से ऑनएयर होने की संभावना है. शो के होस्ट इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान ही होंगे. हर बार की तरह सलमान अपनी दमदार मौजूदगी से शो में जान डालेंगे और कंटेस्टेंट्स को गाइड करेंगे.
पारस कलनावत भी दिख सकते हैं इस बार
/mayapuri/media/post_attachments/urbanasian.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241118_081435_Instagram-762670.jpg?resize=640%2C688&ssl=1)
जहां एक तरफ प्रिया रेड्डी की एंट्री की चर्चाएं हैं, वहीं टीवी एक्टर पारस कलनावत ने भी कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो बिग बॉस 19 में जरूर दिखना चाहेंगे. इससे यह साफ है कि इस बार शो में कई पॉपुलर चेहरे नजर आ सकते हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे.
Read More
Panchayat Season 4 Cast Fees:सचिव जी, मंजू देवी या प्रधान जी - किसने वसूली सबसे मोटी रकम?
TV celebs controversy : विवादित बयानों से बदनाम हो चुके हैं ये टीवी सितारे
/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/bigg-boss-19-will-this-viral-lady-enter-bigg-boss-house-this-time-makers-have-prepared-a-strong-plan-for-trp-2025-06-25-17-47-20.jpg)