‘पैड’ के बाद ‘पीरियड’ की चर्चा
मनु - व्यवस्था की सोच में जीने वालों को एक और झटका ! अब ‘पैड’ के बाद ‘पीरियड’ की चर्चा आम होने जा रही है। पहले धर्म गुरूओं ने ‘पैडमैन’ की खुली बहस में टीवी चैनलों पर आने से इंकार किया था, अब उनकी सांसत होगी कि वे औरतों के माहवारी (‘मैन्स्ट्रुअल हाइज़िन) पर