ताजा खबर: टीवी का सबसे पॉपुलर और लंबा चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार वजह कोई कॉमेडी या मजेदार एपिसोड नहीं, बल्कि शो के दो अहम कलाकारों का अचानक गायब हो जाना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के सबसे पसंदीदा किरदार 'जेठालाल' (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और 'बबीताजी' यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने शो को अलविदा कह दिया है.
17 सालों से चला आ रहा है शो
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/179adf9949d17d32205ae8a594e6dc32_original-964115.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news) बीते 17 वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. यह शो आज भी 'अनुपमा' (Anupama) जैसे टॉप टीआरपी शोज़ को टक्कर देता है. पर अब जब शो के पुराने और मुख्य किरदारों के हटने की खबरें सामने आई हैं, तो फैंस की चिंता बढ़ गई है.
जेठालाल और बबीताजी हुए शो से गायब
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/06/Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah_-Dilip-Joshi-Munmun-Dutta-2025-06-e17bcb441363a71d42924290c8fcaaa3-16x9-685497.jpg?impolicy=website&width=640&height=360)
हाल के एपिसोड्स में फैंस ने गौर किया कि न तो जेठालाल और न ही बबीताजी (Jethalal And Babita ji) दिखाई दे रहे हैं. कहानी में दिखाया गया कि बबीताजी अपने पति अय्यर के साथ महाबलेश्वर घूमने गई हैं, जबकि जेठालाल व्यापार के सिलसिले में शहर से बाहर हैं. लेकिन फैंस को यह सिर्फ बहाना लग रहा है.दिशा वकानी (Dayaben) के जाने के बाद से ही शो को झटके लगते रहे हैं. अब दिलीप जोशी के भी अचानक गायब हो जाने से फैंस को डर सता रहा है कि कहीं उन्होंने भी शो छोड़ तो नहीं दिया? प्रोडक्शन हाउस ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद दिलीप जोशी ने बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के शो से विदाई ले ली है.
मुनमुन दत्ता अब भी शो का हिस्सा?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/aa81f191-fe7d-4313-8dfa-58b58cf9fa6d-699630.jpg)
दूसरी ओर, मुनमुन दत्ता को लेकर प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि वे अब भी शो का हिस्सा हैं और जल्द ही वापसी करेंगी. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि उन्होंने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है.
सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2021/10/07/0f131490b46b116302138bcc1aa8ecbe0a9e3-916160.jpg)
सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से आहत हैं. कई लोगों ने लिखा है कि अगर दिलीप जोशी शो छोड़ देते हैं, तो इसे बंद कर देना चाहिए, क्योंकि जेठालाल के बिना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अधूरा है. कुछ ने ये भी कहा कि शो की पहचान ही जेठालाल हैं, उनके बिना दर्शकों की रुचि खत्म हो जाएगी.इन अटकलों के बीच अब सभी की नजर इस बात पर है कि मेकर्स क्या फैसला लेते हैं. क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता सच में शो छोड़ चुके हैं? या यह सिर्फ एक कहानी का हिस्सा है?
asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest updates | Dilip Joshi Aka Jethalal | dilip joshi show | dilip joshi news | Munmun Dutta pictures
Read More
Boney Kapoor Met Yogi Adityanath: योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली नई रफ्तार, बोनी कपूर की कंपनी बनाएगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी
Ram Kapoor Controversy: राम कपूर के आपत्तिजनक बयानों पर फूटा Sudhanshu Pandey का गुस्सा, बोले- 'पूरी इंडस्ट्री की ओर से....'
Kajol mother-in-law: जब काजोल ने कहा- 'मुझे नहीं पता था सास को मम्मी क्यों बुलाना है', शादी और ससुराल को लेकर शेयर किया अनुभव
Fatima Sana Sheikh Photo: फातिमा सना शेख का पिंक साड़ी लुक बना चर्चा का विषय, तस्वीरें देख फैंस बोले- गॉर्जियस क्वीन