nagarjuna akkineni business
ताजा खबर: नागार्जुन अक्किनेनी का नाम साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में लिया जाता है. तीन दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. ‘शिवा’, ‘खुदा गवाह’, ‘LOC कारगिल’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय बनाया. नागार्जुन अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी, एक्टिंग स्किल और लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन पर टिके रहने की क्षमता के लिए याद किए जाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2022/08/28/1309846-hbd-nagarjuna-484583.webp)
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने 29 अगस्त को अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके लाखों-करोड़ों फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और प्यार बरसाया. अपने करिश्माई अंदाज़ और शानदार अभिनय से नागार्जुन ने न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है. आइए जानते हैं उनके करियर, नेट वर्थ और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से.
जुबली हिल्स का आलीशान बंगला (nagarjuna akkineni bunglow)
/mayapuri/media/post_attachments/2021/08/Nagarjuna-Akkineni-Birthday-new-1200by667-611150.jpg)
नागार्जुन हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं. उनका बंगला लगभग 45 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जाता है और करीब 4,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस घर की साज-सज्जा किसी महल से कम नहीं है. सफेद और पेस्टल रंगों की पेंटिंग, संगमरमर की फर्श, झूमर, महंगी पेंटिंग्स और खूबसूरत इनडोर पौधे इसे और भी खास बनाते हैं. अक्सर उनके परिवार की सोशल मीडिया पोस्ट्स में इस घर की झलक देखने को मिलती है.
लग्ज़री कारों का कलेक्शन (nagarjuna akkineni car collection)
/mayapuri/media/post_attachments/posts/images/2024/Nagarjunas-Lavish-Lexus-Pur-714732.jpg)
नागार्जुन को महंगी और लग्ज़री गाड़ियों का शौक है. उनकी कारों के कलेक्शन में शामिल हैं –
BMW 7-सीरीज़ (कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये)
ऑडी A7 (लगभग 90 लाख रुपये)
रेंज रोवर वोग (2 करोड़ रुपये से अधिक)
टोयोटा वेलफायर (करीब 80 लाख रुपये)
BMW M6 (लगभग 1.75 करोड़ रुपये)
इन कारों से साफ है कि वह एक रॉयल और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/car-collection-nagarjuna-708198.jpg)
बिजनेस और निवेश (nagarjuna akkineni business)
![]()
नागार्जुन ने फिल्मों के अलावा भी अपनी कमाई के कई रास्ते बनाए. वह अन्नपूर्णा स्टूडियो के मालिक हैं, जो हैदराबाद का एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी बड़े पैमाने पर निवेश किया है.खेलों के प्रति उनका लगाव भी जगजाहिर है. वह केरल ब्लास्टर्स FC (इंडियन सुपर लीग टीम) के को-ओनर हैं. इसके अलावा उनके पास हैदराबाद में एक कन्वेंशन सेंटर है और वह कई बिजनेस वेंचर्स से जुड़े हुए हैं.
नेट वर्थ (nagarjuna akkineni net worth)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202408/telugu-megastar-akkineni-nagarjuna-144442347-16x9-618582.jpg?VersionId=FKbKoyAbYqp8qs06S0t3KF8zjoPMXWij)
नागार्जुन की नेट वर्थ लगभग 3,010 करोड़ रुपये आंकी जाती है. उनके पास निजी जेट, महंगे घर, लग्ज़री कारें और करोड़ों की बिजनेस संपत्ति है. इस वजह से वह साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं.
निजी जीवन (nagarjuna akkineni family)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/MicrosoftTeams-image-1497-518371.jpg)
नागार्जुन का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा. साल 1984 में उन्होंने लक्ष्मी दग्गुबती से शादी की थी, जिनसे उनका बेटा नागा चैतन्य हुआ. हालांकि 1990 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 1992 में नागार्जुन ने अभिनेत्री अमला अक्किनेनी से शादी की. उनसे उनका बेटा अखिल अक्किनेनी है.निजी और पेशेवर जीवन दोनों को संतुलित करने में नागार्जुन माहिर हैं. यही वजह है कि वह आज भी न सिर्फ फिल्मों में सक्रिय हैं बल्कि बिजनेस और पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं.
नागार्जुन के आने वाले प्रोजेक्ट्स (Akkineni Nagarjuna upcoming film)
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2024/08/30/1475774-simon-458014.webp)
नागार्जुन आखिरी बार 2025 में रजनीकांत के साथ फिल्म कूली में नजर आए, जिसमें उन्होंने दमदार विलेन का किरदार निभाया. यह फिल्म अन्नपूर्णा स्टूडियो के बैनर तले बनी और दर्शकों ने इसे खूब सराहा.खबरों के मुताबिक, उनका अगला प्रोजेक्ट तमिल फिल्म आयोथी (2003) का रीमेक हो सकता है. इसके अलावा, वह कई हिंदी और तमिल फिल्मों में भी नज़र आ सकते हैं.
FAQ
प्रश्न 1. नागार्जुन अक्किनेनी कौन हैं?
उत्तर: नागार्जुन अक्किनेनी एक मशहूर भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, उद्यमी और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं. वह मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं, लेकिन उन्होंने हिंदी और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है.
प्रश्न 2. नागार्जुन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था.
प्रश्न 3. नागार्जुन की उम्र कितनी है?
उत्तर: नागार्जुन की उम्र 66 वर्ष (2025 के अनुसार) है.
प्रश्न 4. नागार्जुन की पत्नियाँ कौन-कौन रही हैं?
उत्तर: नागार्जुन ने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबती (1984–1990) से की थी, और दूसरी शादी अमला अक्किनेनी (1992 से अब तक) से हुई है.
प्रश्न 5. नागार्जुन के बच्चे कौन हैं?
उत्तर: नागार्जुन के दो बेटे हैं –
नागा चैतन्य (पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबती से)
अखिल अक्किनेनी (अमला अक्किनेनी से)
प्रश्न 6. नागार्जुन के माता-पिता कौन थे?
उत्तर: उनके पिता मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव और माता अन्नपूर्णा अक्किनेनी थीं.
प्रश्न 7. नागार्जुन के भाई-बहन कौन हैं?
उत्तर: नागार्जुन के भाई-बहन हैं – अक्किनेनी वेंकट, नागा सुशीला, सत्यवती अक्किनेनी और सरोजा अक्किनेनी.
प्रश्न 8. नागार्जुन की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है?
उत्तर: नागार्जुन की कुल संपत्ति लगभग ₹3,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है.
प्रश्न 9. नागार्जुन की टॉप फिल्में कौन-सी हैं?
उत्तर: नागार्जुन की टॉप फिल्मों में शिवा (1989), गीथांजलि (1989), अन्नमय्या (1997), सोग्गड़े चिननी नायना (2016), ऊपिरी (2016) और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन (2022) शामिल हैं.
प्रश्न 10. नागार्जुन की हाइट कितनी है?
उत्तर: नागार्जुन की लंबाई 1.83 मीटर (6 फीट) है.
Read More
Sunny Leone Adoption Story: सनी लियोनी ने किया सरोगेसी अनुभव का खुलासा "सरोगेट मदर ने......."
/mayapuri/media/media_files/2025/08/29/nagarjuna-akkineni-birthday-2025-08-29-12-04-16.jpg)