उड़े जब-जब जुल्फें तेरी से लेकर इमली का बूटा तक, दिलीप कुमार पर फिल्माएं सदाबहार गानें
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष में निधन हो गया। वो लंबो समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार एक बेहतरीन अभिनेता थे उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं, वहीं उनपर फिल्माएं गाने को हम कैसे भूल सकते हैं। आईये दिलीप कुमार के फेमस गानों को याद करते हैं।-