पाताल लोक सीरीज़ / 6 शहरों की 110 लोकेशन्स पर फिल्माई गई और चित्रकूट में पहली बार शूट होने वाली पहली वेब सीरीज़ बनी
आज रिलीज़ हुई है पाताल लोक सीरीज़, लोगों को खूब आ रही है पसंद जब से पाताल लोक सीरीज़ का पहला टीज़र सामने आया था तभी से इसके खूब चर्चे हो रहे हैं। सस्पेंस, ड्रामे से भरी इस वेब सीरीज़ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है।