Palak Sidhwani

ताजा खबर: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) टीवी का सबसे लोकप्रिय शो है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में शो से जुड़े विवाद लगातार सामने आते रहे हैं. इन्हीं विवादों में एक था सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच मनमुटाव. जब पलक ने शो छोड़ा, तो इंडस्ट्री में चर्चा थी कि उनके और मेकर्स के बीच गहरी अनबन हो गई थी. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है—और वह सकारात्मक है.

Read More: सिद्धांत कपूर को मुंबई पुलिस का समन: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में बढ़ी परेशानी

पलक सिद्धवानी–असित मोदी विवाद खत्म

नीला फिल्म प्रोडक्शंस (Neela Film Productions), जो TMKOC प्रोड्यूस करता है, ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि कंपनी और पलक सिद्धवानी के बीच चल रहे सभी विवाद अब “आपसी सहमति” से सुलझा लिए गए हैं.प्रोडक्शन हाउस ने बयान में लिखा—“नीला फिल्म प्रोडक्शंस यह साझा करना चाहता है कि कंपनी और पलक सिंधवानी के बीच सभी मसले सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिए गए हैं. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.”इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शो ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है और कई करियर बनाए हैं.

शो छोड़ने के पीछे क्या थी वजह?

पलक ने 2024 में TMKOC छोड़ दिया था. उस समय उन्होंने कारण स्पष्ट नहीं किए थे, लेकिन बाद में Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए.उन्होंने कहा कि— उन्हें साबैटिकल (ब्रेक) नहीं दिया गया, जबकि वे मेडिकल इश्यूज़ से गुजर रही थीं. डॉक्टर ने उन्हें तनाव कम करने और हल्का काम करने की सलाह दी थी. लेकिन शूटिंग का अनियमित शेड्यूल उन्हें बीमार कर रहा था.पलक ने बताया—“मैंने प्रोडक्शन टीम से स्वास्थ्य कारणों के चलते ब्रेक मांगा था, लेकिन मेरी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं हुई.”उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने शो छोड़ने की बात कही, तो उन्हें रोका गया क्योंकि उस समय एक और को-एक्टर शो छोड़ रहा था.

Read More: बड़े पर्दे पर आएगी भाभी जी की मस्ती, जाने कब होगी फिल्म रिलीज़

प्रोडक्शन हाउस ने अपनी बात रखी

असित मोदी की कंपनी ने अपने बयान में लिखा—“हम हमेशा टैलेंट को निखारने, सभी कलाकारों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल देने और पारदर्शी तरीके से काम करने में विश्वास रखते हैं.”यह संकेत देता है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव अब खत्म हो गया है.

Read More: Zayed Khan पहुंचे शिरडी—मां की पसंदीदा जगह पर परिवार संग लिया आशीर्वाद

FAQ

1. पल्क सिद्धवानी और असित मोदी के बीच विवाद क्या था?

पल्क ने आरोप लगाया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया गया और मेडिकल ब्रेक नहीं दिया गया.

2. क्या अब पल्क और प्रोडक्शन हाउस के बीच सुलह हो गई है?

हाँ, नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने आधिकारिक बयान देकर बताया कि सभी मसले अब amicably सुलझा लिए गए हैं.

3. पल्क सिद्धवानी को TMKOC क्यों छोड़ना पड़ा?

स्वास्थ्य समस्याओं और ब्रेक न मिलने की वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.

4. क्या पल्क शो में दोबारा लौटेंगी?

इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

5. पल्क ने प्रोडक्शन टीम पर कौन सा आरोप लगाया था?

उन्होंने कहा था कि उनकी सेहत खराब थी, लेकिन मेडिकल सबैटिकल देने से मना कर दिया गया.

Read More: जयदीप–मनोज की टक्कर और नॉर्थ ईस्ट की कहानी ने बढ़ाया सीजन का लेवल

Advertisment