Param Sundari Cast Fee

ताजा खबर: बॉलीवुड में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों की हमेशा से ही खास डिमांड रही है. इसी कड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 7.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. दर्शकों को इसमें रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन तड़का देखने को मिल रहा है.फिल्म के चर्चा में आने का एक बड़ा कारण इसकी स्टारकास्ट की फीस भी है. दर्शकों के बीच यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि आखिर किसे ‘परम सुंदरी’ के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली. आइए जानते हैं –

 सिद्धार्थ मल्होत्रा – सबसे ज्यादा फीस

Sidharth Malhotra

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सबसे ज्यादा फीस सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी गई है. सिद्धार्थ को फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली है. यह फिल्म उनके लिए खास है क्योंकि करीब 2 साल बाद वह बड़े पर्दे पर रोमांटिक हीरो के रूप में नजर आए हैं. उनकी इस ग्रैंड वापसी को दर्शकों ने भी हाथों-हाथ लिया है.

 जान्हवी कपूर – 4 से 5 करोड़ रुपये

Bollywood Actress Janhvi Kapoor

फिल्म की लीड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये फीस दी गई है. जान्हवी के करियर की यह उन फिल्मों में से एक है, जिसमें उन्हें बड़े बजट और बड़े हीरो के साथ कास्ट किया गया है. दर्शकों को सिद्धार्थ और जान्हवी की फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

संजय कपूर – 50 लाख रुपये

Sanjay Kapoor

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की भूमिका में संजय कपूर नजर आए हैं. उनका रोल भले ही सेकेंडरी हो, लेकिन कहानी को मजबूत बनाने में अहम साबित होता है. उन्हें फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपये फीस मिली है.

 मनजोत सिंह – 25 लाख रुपये

manjot singh

फिल्म में कॉमेडी का रंग भरने वाले मनजोत सिंह को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. मनजोत को ‘परम सुंदरी’ के लिए लगभग 25 लाख रुपये फीस दी गई है.

फिल्म की कमाई और रिस्पॉन्स

Param Sundari' Cast Fees

‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है. वीकेंड तक फिल्म का बिजनेस और भी बढ़ने की उम्मीद है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म मनोरंजक है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों से मिलती-जुलती बताया.इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी फ्रेश जोड़ी. सिद्धार्थ और जान्हवी पहली बार साथ आए हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है. सिद्धार्थ की स्मूद एक्टिंग और जान्हवी का ग्लैमरस अंदाज फिल्म को खास बना रहा है.

FAQ

प्रश्न 1. फिल्म Param Sundari (2025) कब रिलीज होगी?
Param Sundari 29 अगस्त 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

प्रश्न 2. Param Sundari फिल्म का डायरेक्टर कौन है?
 इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है.

प्रश्न 3. Param Sundari के प्रोड्यूसर कौन हैं?
 फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है.

प्रश्न 4. फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में कौन-कौन हैं?
Param Sundari में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

प्रश्न 5. Param Sundari किस जॉनर की फिल्म है?
 यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नॉर्थ और साउथ कल्चर के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है.

प्रश्न 6. फिल्म का म्यूज़िक किसने दिया है?
Param Sundari का म्यूज़िक मशहूर जोड़ी सचिन–जिगर ने कंपोज किया है.

प्रश्न 7. फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर कौन है?
Pen Studios इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है.

प्रश्न 8. Param Sundari का टीज़र/ट्रेलर कब रिलीज हुआ?
 फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर अगस्त 2025 में रिलीज किया गया है.

प्रश्न 9. Param Sundari के गाने किस मूवी के हैं?
 सभी गाने Param Sundari फिल्म के ही ओरिजिनल गाने हैं, जिन्हें सचिन–जिगर ने बनाया है.

प्रश्न 10. फिल्म की कहानी क्या है?
कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की है, जो आपस में प्यार में पड़ जाते हैं. दोनों की अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से कई कॉमिक और इमोशनल सिचुएशन्स पैदा होते हैं.

प्रश्न 11. फिल्म की रिव्यू कब आएंगे?
Param Sundari के रिव्यूज़ 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ के बाद सामने आएंगे.

प्रश्न 12. क्या Param Sundari किसी पुरानी फिल्म की रीमेक है?
 नहीं, यह कोई रीमेक नहीं है. लेकिन फिल्म की तुलना सोशल मीडिया पर चेन्नई एक्सप्रेस और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों से की जा रही है.

Read More

Esha Deol ex husband engagement: एशा देओल के एक्स हसबैंड Bharat Takhtani को मिला नया प्यार, ऑफिशियल किया रिश्ता

Chitrangada Singh Birthday: 49 की उम्र में भी ग्लैमरस दिखती हैं चित्रांगदा सिंह, जानिए अनसुने किस्से

Kangana Ranaut Queen 2 Tanu Weds Manu 3: कंगना रनौत की बड़ी वापसी, नवंबर 2025 से शुरू होगी क्वीन 2 और तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग?

Sonam Kapoor supports Guru Randhawa music video backlash: गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो पर मचा बवाल, सोनम कपूर ने दिया खामोश समर्थन

Advertisment