एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने सोचा था कि 'पेंगुइन' एक म्यूजिकल फिल्म है, फिल्म से जुड़े किस्से किए शेयर
कीर्ति सुरेश ने सोचा था कि 'पेंगुइन' एक म्यूजिकल फिल्म है , आज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की बहुचर्चित अपकमिंग फिल्म 'पेंगुइन' एक मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर है। जो ईश्वर कार्तिक द्वारा लिखित है और बतौर निर्देशक यह उनकी डेब्यू फिल्म है।