prem chopra family
ताजा खबर: बॉलीवुड में अक्सर 'नेपोटिज्म' का मुद्दा छाया रहता है, लेकिन इसके बीच कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनके फैमिली कनेक्शन बहुत दिलचस्प और अनकहे होते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता है अभिनेता शरमन जोशी और रोहित रॉय का, जो न सिर्फ प्रोफेशनली बल्कि पारिवारिक रूप से भी एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं.
शरमन जोशी और रोहित रॉय: जीजा-साले का रिश्ता
शरमन जोशी, जिन्हें 'थ्री इडियट्स' के राजू रस्तोगी के रूप में सबसे ज्यादा पहचान मिली, असल जिंदगी में अभिनेता रोहित रॉय के साले हैं. शरमन की बहन मानसी जोशी की शादी रोहित रॉय से 23 जून 1999 को हुई थी. इस तरह रोहित रॉय और शरमन जोशी सिर्फ अच्छे दोस्त ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं.
मानसी जोशी रॉय: अभिनेत्री और बहन
मानसी जोशी भी अभिनय की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में टीवी शो सैटरडे सस्पेंस से की थी. इसके बाद साया, कुसुम, नच बलिए, ये झुकी झुकी सी नजर और द मिरांडा ब्रदर्स जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई. मानसी और रोहित की एक बेटी भी है जिसका नाम कियारा है.
प्रेम चोपड़ा से रिश्ता
शरमन जोशी के माध्यम से रोहित रॉय का इंडायरेक्ट फैमिली कनेक्शन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा से भी बनता है. शरमन जोशी प्रेम चोपड़ा के सबसे छोटे दामाद हैं. उन्होंने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है, इस रिश्ते से रोहित रॉय, प्रेम चोपड़ा के समधी बनते हैं.
शरमन जोशी का थिएटर बैकग्राउंड
शरमन एक प्रतिष्ठित गुजराती ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता अरविंद जोशी थिएटर की दुनिया में एक मशहूर नाम थे—एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर. उनके परिवार में कई सदस्य अभिनय से जुड़े रहे हैं, जिनमें उनकी कजिन्स केतकी दवे और पुरबी जोशी भी शामिल हैं. पुरबी जोशी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म आवारा पागल दीवाना में भी काम किया है.
एक खास फिल्मी परिवार
इस तरह शरमन जोशी का परिवार न सिर्फ थिएटर और सिनेमा में सक्रिय रहा है, बल्कि टीवी और बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरों से भी जुड़ा हुआ है। रोहित रॉय, जो खुद भी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार हैं, इस विस्तृत और प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार का अहम हिस्सा हैं.इस फैमिली कनेक्शन की जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है, लेकिन यह दिखाता है कि बॉलीवुड में रिश्तों की गहराई और विविधता कितनी दिलचस्प हो सकती है.
Read More
Kareena Kapoor Khan ने क्यों तोड़ा हॉलीवुड का ख्वाब – बोलीं, "मुझे अपनी ...'
Sitaare Zameen Par:Aamir Khan की अगली फिल्म में 10 नए चाइल्ड आर्टिस्ट्स करेंगे लॉन्च ?
Akshay Kumar और Saif Ali Khan 17 साल बाद फिर से पर्दे पर आएंगे साथ नजर ?
Amitabh Bachchan का होने जा रहा है गेमिंग डेब्यू? जाने पूरी सच्चाई