‘राज 3’ के सेट डिजाइनर रजत पोद्दार करेंगे स्टार प्लस के ‘दिव्य दृष्टि’ का सेट डिजाइन
स्टारप्लस अपने आगामी अनूठे शो ‘दिव्य दृष्टि’ के साथ एक बार फिर दर्शकों को हैरान करने को तैयार है। ‘दिव्य दृष्टि’ दो बहनों की कहानी है, जिन्हें सुपर पावर्स मिली हुई हैं। दृष्टि जहां भविष्य देख सकती है वहीं दिव्य के पास उसे बदलने की अद्भुत क्षमता है।