rahul vaidya virat kohli

ताजा खबर: हाल ही में सिंगर राहुल कृष्ण वैद्य ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. दरअसल, विराट ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर लाइक किया था और बाद में इसे ‘गलती’ बताते हुए सोशल मीडिया एल्गोरिदम को जिम्मेदार ठहरा दिया. इसी पर राहुल वैद्य ने तंज कसा था, जो विराट के फैन्स को रास नहीं आया और उनकी जबरदस्त आलोचना हुई.

राहुल वैद्य की टिप्पणी पर भड़के फैंस

Virat Kohli's Rahul Vaidya's comments

राहुल वैद्य के मजाकिया कमेंट के बाद विराट कोहली के फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. सोशल मीडिया पर राहुल को ट्रोल किया गया, यहां तक कि उनकी पत्नी दिशा परमार और बहन को भी अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद राहुल ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें विराट कोहली के कुछ 'फेक फैंस' से इस तरह की गालियां मिलीं, और उन्होंने उन्हें 'जोकर' तक कह डाला.

सुनील पाल ने कसा तंज

sunil pal

अब इस मामले में कॉमेडियन सुनील पाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान सुनील पाल ने राहुल वैद्य पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, "ये राहुल है और वो विराट है. समझे आप? इस तरह की टिप्पणी अगर राहुल विराट के लिए कर रहा है, तो राहुल भइया, आपको वैद्य की जरूरत है."अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील पाल ने कहा, "वैद्य मतलब डॉक्टर के पास जाइए, फौरन इलाज कराइए. नहीं तो कोई आपको ऐसा नुस्खा दे देगा कि उसका इलाज फिर विराट ही कर पाएगा." सुनील के इस मजाकिया अंदाज पर लोग खूब हंस रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया को सराहा जा रहा है.

राहुल वैद्य की प्रतिक्रिया और विराट की चुप्पी

Rahul Vaidya , Virat Kohli

इस पूरे विवाद के बाद अब तक विराट कोहली ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि उनके देवर ने राहुल वैद्य को इशारों में जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें गाने पर ध्यान देना चाहिए. वहीं राहुल ने यह साफ किया है कि उनका मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं था, बल्कि वह हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी कर रहे थे.सेलिब्रिटीज को लेकर बयानबाजी अक्सर विवादों को जन्म देती है, और यह मामला भी इससे अलग नहीं है. राहुल वैद्य की एक टिप्पणी ने विराट कोहली के फैन्स को नाराज़ कर दिया, तो वहीं सुनील पाल के बयान ने इस विवाद को एक नया मोड़ दे दिया. जहां एक ओर कुछ लोग राहुल की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ सुनील पाल की बातों पर ठहाके भी लगा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद और कितना आगे बढ़ता है.

Read More

Actresses took Therapy After Childbirth:इन एक्ट्रेसेज़ ने मां बनने के बाद ली थेरेपी और मदद, Alia Bhatt से लेकर Rubina Dilaik तक

Ranbir Kapoor को बचपन से है एक दुर्लभ बीमारी, जिसकी वजह से वो तेज़ी से बोलते और खाते हैं

Prateik Babbar: 'मुझे अफसोस है...' — पिता Raj Babbar को शादी में न बुलाने पर तोड़ी चुप्पी

Suniel Shetty Struggles: सुनील शेट्टी ने याद किए शुरुआती दिन, बोले- 'इडली-वड़ा बेचता था, टेबल भी साफ करता था'

 

Advertisment