Rajnikanth and kamal hassan Upcoming film
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की बात हो और उसमें रजनीकांत और कमल हासन का ज़िक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. ये दोनों दिग्गज कलाकार तमिल सिनेमा के दो स्तंभ माने जाते हैं. 70 और 80 के दशक में इन्होंने साथ मिलकर कई यादगार फिल्में दीं, लेकिन पिछले चार दशकों से ये दोनों सुपरस्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आए. अब खबरें हैं कि 46 साल बाद ये दोनों दिग्गज एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं, और इस खबर ने फैंस को उत्साह से भर दिया है.
फिल्म के बारे में ताज़ा अपडेट (Rajnikanth and kamal hassan Upcoming film)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की अगली फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन को मुख्य भूमिकाओं में देखा जा सकता है. यह फिल्म एक मेगा बजट प्रोजेक्ट होगी, जिसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (RKFI) प्रोड्यूस करेगा. हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन चर्चाएं ज़ोरों पर हैं.सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स बुजुर्ग गैंगस्टर्स के किरदार निभाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि यह प्रोजेक्ट कोविड-19 महामारी से पहले ही शुरू होना था, मगर हालात के कारण इसे टाल दिया गया. अब दोबारा बातचीत शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी.
दोनों सितारों की हाल की फिल्में (kamal hassan and rajnikanth recent film)
जहां रजनीकांत की हालिया फिल्म ‘कुली’ (Coolie) को दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली, वहीं कमल हासन की फिल्म ‘थग लाइफ’ (Thug Life) बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी फिर से वही जादू पैदा करेगी, जो दशकों पहले देखा गया था.लोकेश कनगराज पहले से ही अपनी ‘लोकि यूनिवर्स’ (Lokiverse) और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. वह ‘कैथी 2’ (Kaithi 2) और आमिर खान के साथ एक फिल्म पर भी चर्चा कर रहे थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर रजनीकांत-कमल हासन वाला प्रोजेक्ट शुरू होता है, तो अन्य प्रोजेक्ट्स को फिलहाल इंतज़ार करना होगा.
पिछली बार साथ कब दिखे थे? (Kamal Hassan and rajnikanth Film)
दोनों दिग्गज आखिरी बार 1979 की फिल्म ‘अलाउद्दिनुम अलभुता विलक्कुम’ में साथ नज़र आए थे. उससे पहले ‘अपूर्व रागांगल’, ‘मूंद्रु मुदिचु’, ‘अवर्गल’,‘निनैथाले इनिक्कुम’ जैसी फिल्मों में इनकी शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया था.
दोस्ती का अटूट रिश्ता
भले ही दोनों कलाकारों ने अलग-अलग रास्ते चुने और अपनी-अपनी स्टारडम बनाई, लेकिन उनकी दोस्ती हमेशा बरकरार रही. यही वजह है कि जब भी इनके साथ आने की खबर सामने आती है, तो दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखता है.
FAQ
Q1. कमल हासन और रजनीकांत में किसे बड़ा स्टार माना जाता है?
दोनों ही साउथ सिनेमा के मेगा स्टार हैं. रजनीकांत अपने मास अपील और बड़े पैमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जबकि कमल हासन को उनके एक्सपेरिमेंटल और क्लासिक किरदारों के लिए पहचाना जाता है.
Q2. रजनीकांत और कमल हासन की कॉम्बिनेशन फिल्में कौन-सी हैं?
दोनों ने 1970 और 80 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया है. कुछ प्रमुख फिल्में हैं:
अपूर्व रागांगल (1975)
Moondru Mudichu (1976)
Avargal (1977)
16 Vayathinile (1977)
Ninaithale Inikkum (1979)
Alauddinum Albhuta Vilakkum (1979)
Geraftaar (1985, हिंदी फिल्म)
Rajinikanth, Kamal Haasan, Lokesh Kanagaraj, Kamal Haasan Lokesh Kanagaraj, Rajinikanth Kamal Haasan
Zakir Khan Created History: न्यूयॉर्क की मिट्टी पर गूंजा जाकिर खान का हिंदी अंदाज़, रच दिया इतिहास
Who is Jessica Hines: Aamir khan और जेसिका हाइन्स अफेयर पर फै़सल खान ने दिया चौंकाने वाला बयान