Rakul Preet singh fraud

ताजा खबर: साउथ और बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों एक बेहद परेशान कर देने वाली घटना के कारण चर्चा में हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेसेस श्रिया सरन और अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर imposters (नकली अकाउंट्स) के बारे में चेतावनी दी थी. अब रकुल प्रीत सिंह ने भी खुलासा किया है कि कोई ऑनलाइन उनकी पहचान बनाकर लोगों से बातचीत कर रहा है.यह मामला इतना गंभीर हो गया कि एक्ट्रेस को खुद सामने आकर चेतावनी देनी पड़ी और साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करानी पड़ी.

Read More: काजोल–ट्विंकल खन्ना के शो पर मचा बवाल: क्या कहा दोनों ने?

कैसे पता चला कि कोई रकुल बनकर बातचीत कर रहा था?

Rakul Preet Singh

रकुल ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में तब पता चला जब उनकी टीम ने उन्हें कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट भेजे. यह व्यक्ति चेन्नई के एक फोटोग्राफर से संपर्क कर रहा था, जिसके साथ रकुल पहले काम कर चुकी हैं.फोटोग्राफर को शक हुआ और उसने तुरंत उनकी मैनेजर को संदेश भेजा, "क्या ये नंबर सच में रकुल का है?"इस पर रकुल ने तुरंत सारी बातचीत देखी और सोशल मीडिया पर चेतावनी पोस्ट करके लोगों को आगाह किया.

रकुल ने कहा—“यह बेहद चिंताजनक है”

 Rakul Preet Singh

एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि यह व्यक्ति किस तरह की बातें कर रहा था, लेकिन उनकी पहचान का इस तरह इस्तेमाल होना बेहद परेशान करने वाला है.रकुल ने कहा,“मुझे समझ नहीं आता कि लोग दूसरों की पहचान बनकर बातचीत कैसे कर सकते हैं. यह सिर्फ गलत नहीं, बल्कि अपराध है.”

साइबर क्राइम में दर्ज कराई शिकायत

Rakul Preet Singh

35 वर्षीय एक्ट्रेस ने पुष्टि की कि वह इसकी आधिकारिक शिकायत साइबर क्राइम सेल में कर रही हैं.उन्होंने कहा:“ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना जरूरी है. फैन लव समझ में आता है, लेकिन किसी के नाम से लोगों से चैट करना, खुद को वो व्यक्ति बताना—ये बिल्कुल गलत है.”एक्ट्रेस की चेतावनी के बाद कई फैंस ने संदेश भेजकर बताया कि उन्हें भी उसी नंबर से संपर्क किया गया था.कुछ ने इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर लिखकर कहा—“मैम, इस नंबर ने मुझे भी मैसेज किया था.”रकुल ने बताया कि अभी तक किसी के साथ कोई आर्थिक ठगी नहीं हुई है, बातचीत बस अजीब और संदिग्ध थी.

Read More: 252 करोड़ ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद ओरी का बिंदास वीडियो वायरल

AI का गलत इस्तेमाल बढ़ा डर

Rakul Preet Singh

रकुल ने कहा कि सिर्फ ग़लत पहचान ही नहीं, बल्कि AI-generated तस्वीरें और वीडियो भी उन्हें काफी दुखी करते हैं.उन्होंने कहा:“AI का यह खतरनाक रूप सबसे ज्यादा परेशान करता है. लोग सोचते ही नहीं कि किसी की परिवार, इज्जत और मानसिक शांति पर इसका क्या असर पड़ता है.”अंत में उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, किसी की पहचान चुराने और उसका गलत इस्तेमाल करने की कोई माफी नहीं है.उनके शब्दों में:“मेरी सबसे बड़ी हैरानी है—ऐसा करने वाले लोगों में इंसानियत और नैतिकता कहां है?”

Read More: अशनूर कौर और मालती चाहर में भयंकर झगड़ा, ‘बच्चा’ कहने पर भड़की एक्ट्रेस

FAQ

1. रकुल प्रीत को कैसे पता चला कि कोई उनकी नकल कर रहा है?

एक फोटोग्राफर ने उनकी मैनेजर को स्क्रीनशॉट भेजकर पूछा कि क्या यह नंबर सच में रकुल का है.

2. नकली व्यक्ति क्या कर रहा था?

वह खुद को रकुल बताकर लोगों से चैट कर रहा था और बातचीत को असली जैसा दिखा रहा था.

3. क्या किसी का पैसा गया है?

नहीं, अभी तक कोई वित्तीय नुकसान सामने नहीं आया है.

4. क्या रकुल ने पुलिस में शिकायत की है?

हाँ, उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

5. क्या यह पहली बार हुआ है?

हाँ, रकुल ने कहा कि पहली बार उन्हें अपने नाम से ऐसी नकली बातचीत का पता चला है.

Read More:  दुनिया का नंबर 1 यूट्यूब चैनल बनाने वाले भूषण कुमार की लाइफ जर्नी

Advertisment