Ramya Krishnan birthday

ताजा खबर: Ramya Krishnan Birthday: दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा राम्या कृष्णनन आज (15 सितंबर 1970) अपना जन्मदिन मना रही हैं. चार दशकों से भी लंबा करियर तय करने वाली राम्या ने न सिर्फ तमिल और तेलुगु फिल्मों में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी खास छाप छोड़ी है. ‘बाहुबली’ में राजमाता शिवगामी देवी का दमदार किरदार निभाकर उन्होंने हर दर्शक के दिल में अमिट छाप छोड़ी. आइए जानते हैं उनकी फिल्मी यात्रा और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें.

अभिनय की शुरुआत और पारिवारिक पृष्ठभूमि (Ramya Krishnan Birthday)

Ramya Krishnan

राम्या कृष्णनन का जन्म चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) में एक तेलुगु भाषी परिवार में हुआ. उनके परिवार का फिल्मों से गहरा नाता रहा. वह तमिल अभिनेता श्रीनिवास अय्यर रामास्वामी की भतीजी हैं. ऐसे में राम्या का रुझान भी अभिनय की दुनिया की ओर बढ़ा. साल 1985 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनसु’ से डेब्यू किया और जल्द ही तमिल, तेलुगु व मलयालम फिल्मों में पहचान बनाने लगीं.

श्रीनिवास अय्यर रामास्वामी

हिंदी सिनेमा में कदम

ramya krishnan movies

साउथ में सफलता पाने के बाद राम्या ने 1988 में हिंदी फिल्मों का रुख किया. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘दयावान’ थी, जिसमें उन्होंने डांसर की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने ‘खलनायक’ (1993) में संजय दत्त के साथ सोफिया का यादगार किरदार निभाया.राम्या ने धीरे-धीरे कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें परंपरा (1995), क्रिमिनल (1996), बनारसी बाबू (1997), लोहा (1997), शपथ (1997), वजूद (1998) और बड़े मियां छोटे मियां (1998) जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा चर्चित रहा.

हिंदी फिल्मों से दूरी और साउथ में मजबूत पकड़

Ramya Krishnan Birthday

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद राम्या ने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली और साउथ में ही सक्रिय रहीं. उन्होंने विभिन्न भाषाओं में कई सुपरहिट फिल्में दीं और अपनी मजबूत अदाकारी से खुद को स्थापित किया.

24 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी

Liger' Star Ramya Krishnan

लंबे अंतराल के बाद राम्या ने 2022 में हिंदी सिनेमा में वापसी की. वह फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा की मां के रूप में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. इसके बाद उन्होंने ‘जाट’ (2025) में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया. उनकी वापसी ने यह साबित कर दिया कि वह आज भी उतनी ही प्रासंगिक और दमदार कलाकार हैं.

‘बाहुबली’ से मिला नया मुकाम

Happy Birthday Bahubali star Ramya Krishnan

राम्या के करियर का सबसे चर्चित रोल ‘बाहुबली’ (2015-2017) में राजमाता शिवगामी देवी का था. इस किरदार ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई. माहिष्मति साम्राज्य की सशक्त और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली इस महिला का रोल आज भी दर्शकों की जुबां पर है. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर (तेलुगु) अवॉर्ड से नवाजा गया.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

Ramya Krishnan Returns for 'Jailer 2'

राम्या कृष्णनन जल्द ही ‘जेलर 2’ में नजर आएंगी, जिसमें वह सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभाएंगी.

FAQs

Q1. राम्या कृष्णनन का जन्म कब हुआ था?
Ans: राम्या कृष्णनन का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई (मद्रास) में हुआ था.

Q2. उन्होंने फिल्मों में डेब्यू कब किया?
Ans: साल 1985 में तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनसु’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

Q3. हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म कौन-सी थी?
Ans: उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘दयावान’ (1988) थी, जिसमें उन्होंने डांसर का किरदार निभाया.

Q4. हिंदी की कौन-सी चर्चित फिल्मों में राम्या नजर आईं?
Ans: खलनायक (1993), परंपरा (1995), क्रिमिनल (1996), बनारसी बाबू (1997), लोहा (1997), शपथ (1997), वजूद (1998) और बड़े मियां छोटे मियां (1998) उनकी चर्चित हिंदी फिल्में हैं.

Q5. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता किस रोल से मिली?
Ans: बाहुबली सीरीज़ (2015-2017) में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार उनके करियर का आइकॉनिक रोल साबित हुआ.

Q6. हिंदी फिल्मों में उनकी वापसी कब हुई?
Ans: 24 साल बाद 2022 में उन्होंने ‘लाइगर’ फिल्म से हिंदी फिल्मों में वापसी की और बाद में ‘जाट’ (2025) में भी नजर आईं.

Q7. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स कौन-से हैं?
Ans: राम्या कृष्णनन जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ में उनकी पत्नी का किरदार निभाते नजर आएंगी.

Read More

Khushboo Patani video : फायरिंग घटना के बाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का सेल्फ-डिफेंस वीडियो वायरल, बोलीं- ‘कब जाने क्या हो जाए’

Elvish Yadav Birthday: यूट्यूब से बिग बॉस तक का सितारा सफर

Ramayana New Update: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ के डायलॉग्स पर मेकर्स का मास्टरस्ट्रोक, हिट कराने की हो रही है खास तैयारी

Malaika Arora Car Collection : मलाइका अरोड़ा ने बढ़ाया कार कलेक्शन, नई रेंज रोवर की इतनी है कीमत

Advertisment