Remo D'Souza Birthday: बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बनने तक का सफर!
ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर, डांसर और फिल्म निर्देशक Remo D’Souza का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उनका जन्म 2 अप्रैल 1974 को हुआ था.
ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर, डांसर और फिल्म निर्देशक Remo D’Souza का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अपनी मेहनत, टैलेंट और जुनून से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. उनका जन्म 2 अप्रैल 1974 को हुआ था.Remo D’Souza का असली नाम रमेश गोपी नायर है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रेमो रख लिया. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी के अनसुने पहलू, संघर्ष और उनकी सफलता की कहानी.
/mayapuri/media/post_attachments/18e8fac4-893.jpg)
Remo का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश जमनगर, गुजरात में हुई. उनके पिता भारतीय वायु सेना में थे, और वे चाहते थे कि रेमो भी पढ़ाई करके कोई स्थिर करियर चुनें. लेकिन रेमो का झुकाव शुरू से ही डांसिंग की ओर था.रेमो ने अपनी स्कूली पढ़ाई गुजरात में की और यहीं से उनका डांसिंग करियर शुरू हुआ. उन्होंने कभी किसी प्रोफेशनल डांसिंग स्कूल से ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि माइकल जैक्सन को देखकर डांस सीखा. रेमो के पास डांस की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं थी, लेकिन उनका जुनून और मेहनत ही उनकी असली ताकत बनी.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/Apr/Throwback-Pictures-Of-Remo-D-Souza_64284312f04e2-575231.jpg?w=720&h=1280&cc=1&webp=1&q=75)
बॉलीवुड में कदम रखने के लिए रेमो ने मुंबई का रुख किया. शुरुआती दिनों में उनके पास रहने के लिए जगह भी नहीं थी और कई बार भूखे भी सोना पड़ा. उन्होंने कई ऑडिशन दिए, लेकिन उन्हें शुरुआती दौर में कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला.इसके बाद उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में पहचान बनाने लगे. उनके डांसिंग स्टाइल को देखकर उन्हें कोरियोग्राफी का मौका मिला
पहली बड़ी सफलता
रेमो D’Souza को बतौर कोरियोग्राफर पहला बड़ा ब्रेक फिल्म दिल पे मत ले यार (2000) में मिला. इसके बाद उन्होंने कई हिट गानों को कोरियोग्राफ किया और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.
रेमो ने कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया है, जिनमें शामिल हैं:
धूम अगेन (धूम 2)
सुन-साथिया (एबीसीडी)
बदतमीज़ दिल (ये जवानी है दीवानी)
डिस्को दीवाने (स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
गर्मी (स्ट्रीट डांसर 3D)
उनकी कोरियोग्राफी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) भी शामिल है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-202512615103054630000-964154.webp)
कोरियोग्राफी में सफलता हासिल करने के बाद रेमो ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने कई हिट डांस-बेस्ड फिल्में बनाई, जिनमें शामिल हैं:
F.A.L.T.U (2011) – यह उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म थी, जो युवाओं को काफी पसंद आई.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYTBlNTdmYjItMjBmNy00ZjY4LWI0ODEtZGU5ZGRjMTRhMjJjXkEyXkFqcGc@._V1_-283262.jpg)
ABCD: Any Body Can Dance (2013) – भारत की पहली डांस-बेस्ड 3D फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTU3NTk0NjE5Nl5BMl5BanBnXkFtZTcwMTU2ODMwOQ@@._V1_-505572.jpg)
ABCD 2 (2015) – वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTY1NzM4NTM3Nl5BMl5BanBnXkFtZTgwNzgzNjA1NTE@._V1_-709269.jpg)
Street Dancer 3D (2020) – यह फिल्म भी डांस और एंटरटेनमेंट का धमाकेदार पैकेज रही.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BODI4Y2U2YWUtYmNmZS00YWQ4LTlhZWEtNWI0ZTc2MmQzMTJiXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-593939.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Remo-DSouza-625931.png)
मुंबई आने के बाद रेमो को लगा था कि वे आसानी से बैकग्राउंड डांसर बन सकते हैं, लेकिन उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया. एक बार एक डांस ऑडिशन में उन्हें सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उनका डांस स्टाइल उस समय के डांस ट्रेंड से मेल नहीं खा रहा था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Remo-DSouza-3-358214.jpg)
मुंबई में संघर्ष के दिनों में रेमो के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे रोज खाना खरीद सकें. वे कई बार भूखे रहते थे और दोस्तों के साथ किसी के घर में ठहरते थे. लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें धीरे-धीरे इंडस्ट्री में काम मिलने लगा.
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/oldbucket/1200_-/entertainmentbollywood/Michael-Jackson8789-141919.jpg)
रेमो ने कभी किसी से डांस की ट्रेनिंग नहीं ली. वे खुद को माइकल जैक्सन का सबसे बड़ा फैन मानते हैं और उनके स्टाइल को देखकर ही डांस सीखा. आज भी रेमो जैक्सन के डांस स्टाइल को अपनी कोरियोग्राफी में शामिल करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2017/06/salman-remo-759-455202.jpg)
बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान ने रेमो D’Souza को अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म Race 3 डायरेक्ट करने का मौका दिया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन रेमो ने इसे एक बड़े चैलेंज के रूप में लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/image/contentid/policy:1.10000093:1729328070/remo%20dsouza-713631.jpg?$p=c86f702&f=16x10&w=852&q=0.8)
2020 में रेमो को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी. लेकिन ठीक होने के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने फिर से डांस करना शुरू कर दिया. उनका कहना था, "डांस मेरी जान है, मैं इसे कभी नहीं छोड़ सकता"
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/12/remo-dsouza-health-update-wife-lizelle-main-491506.jpg)
रेमो D’Souza को बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए कई अवॉर्ड मिले हैं. इनमें शामिल हैं:
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) – बाजीराव मस्तानी के दीवानी मस्तानी गाने के लिए
फिल्मफेयर बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड
IIFA अवॉर्ड्स
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2022-04/342c677a-8891-4ba9-bfee-4e0d604e5d07/Remo_wife-417946.jpg?width=1200)
रेमो डिसूजा की लव लाइफ उनकी जिंदगी का एक खूबसूरत और प्रेरणादायक हिस्सा रही है. उनकी पत्नी लिज़ेल डिसूजा (Lizelle D’Souza) उनके जीवन की सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम हैं. लिज़ेल पेशे से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और उन्होंने कई फिल्मों में बतौर ड्रेस डिजाइनर काम किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2022-05/a8bf1d37-0621-4ff6-91e7-3a49f42d7fce/Screenshot_2022_05_22_at_6_57_46_AM-646280.png?width=1200)
रेमो और लिज़ेल की पहली मुलाकात तब हुई थी जब रेमो बतौर डांसर स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी पहली मुलाकात एक डांस इवेंट के दौरान हुई थी, जहां लिज़ेल भी मौजूद थीं. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई.
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2025/01/24/remo1632066572_1737688627-339988.jpg)
रेमो और लिज़ेल ने लव मैरिज की थी.. दोनों ने 5 अक्टूबर 1999 को शादी की थी. लिज़ेल क्रिश्चियन हैं, जबकि रेमो हिंदू परिवार से आते हैं, लेकिन उनके प्यार ने धर्म की दीवारों को पार कर दिया. उनकी शादी भले ही सिंपल तरीके से हुई हो, लेकिन उनके रिश्ते की गहराई और प्यार हर साल बढ़ता गया.
शादी के बाद भी रेमो और लिज़ेल ने एक-दूसरे का हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया. रेमो जब अपने करियर के शुरुआती दौर में संघर्ष कर रहे थे, तब लिज़ेल ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने आर्थिक रूप से भी रेमो की मदद की और हमेशा उनके फैसलों के साथ खड़ी रहीं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20191027811151940519000-396321.jpg)
रेमो और लिज़ेल की शादी को 20 साल पूरे होने पर उन्होंने 2019 में अपनी शादी की दोबारा रस्म अदा की. उन्होंने गोवा में फिर से शादी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए. रेमो ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया था और लिज़ेल के प्रति अपना प्यार जताया था.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2022/Apr/Remo-family_6247edc847793-355412.jpg?w=640&h=547&cc=1&webp=1&q=75)
रेमो और लिज़ेल के दो बेटे हैं - ध्रुव और गैब्रियल. रेमो अपने बच्चों के बेहद करीब हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ मस्ती भरे पल शेयर करते रहते हैं.
Read More
Ajay Devgn Birthday: कैसे एक साधारण लड़के ने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान
ईद के रंग में रंगे टीवी और बॉलीवुड सितारे, देखे किस तरह किया सेलिब्रेट
Salman Khan ने जताई Dharmendra की इन 3 सुपरहिट फिल्मों के रीमेक की इच्छा
Kapil Sharma की ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ का फर्स्ट लुक आउट, फैंस ने पूछी सीक्रेट हीरोइन की पहचान!