रणवीर ने लगाया कपिल देव का 'नटराज शॉट', फैन्स के भी उड़ाए चौके-छक्के!
रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ 'का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। जिसमें रणवीर सिंह टुनब्रिज वेल्स मैदान पर कपिल देव के प्रतिष्ठित 'नटराज पोज़' को लगाते नज़र आ रहे है। 1983 में विश्व कप के सेमीफाइनल में, इसी मैच में कपिल देव ने के जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे