saif ali khan instagram account
ताजा खबर: बॉलीवुड सितारों की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रहती है, लेकिन सोशल मीडिया के दौर में यह चर्चा और भी तेज़ हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि कई बड़े सितारे—जैसे रणबीर कपूर, सैफ अली खान और आमिर खान (Ranbir Kapoor, Saif Ali Khan and Aamir Khan)—सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से मौजूद नहीं हैं. लेकिन हाल ही में नेहा धूपिया (neha dhupia news) ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. उन्होंने बताया कि सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया पर नज़र नहीं आते, लेकिन उनके पास एक प्राइवेट अकाउंट है, जहाँ से वे अपने बारे में लिखी हर बात पढ़ते हैं.
Read More: बिग बॉस 19 में ‘बच्चे’ का मुद्दा उठाने पर फूटा गौरव खन्ना का दर्द
नेहा धूपिया ने किया सैफ का राज़ खुलासा
![]()
मीडिया को दिए हालिया इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि तकरीबन 5–6 साल पहले उनके शो पर सैफ अली खान (saif ali khan latest news) गेस्ट बने थे. उस दौरान ट्रोलिंग पर बातचीत करते हुए सैफ (Saif Ali Khan private account) ने कहा था कि वे सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन उनके पास एक प्राइवेट अकाउंट जरूर है.नेहा ने सैफ (Saif Ali Khan secret Instagram) के शब्दों को याद करते हुए कहा:“सैफ ने कहा था कि वे कभी-कभी अपने बारे में लिखी चीजें पढ़ते हैं. उन्होंने कहा था कि ट्रोलिंग इतनी बढ़ जाएगी कि साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को लोगों को पकड़ना पड़ेगा… और अब वही हो रहा है.”नेहा के अनुसार, सैफ उन सितारों में से हैं जो ट्रोलिंग को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि सोशल मीडिया का माहौल कब खतरनाक हो जाता है.
Read More: क्यों नहीं चाहती जया बच्चन कि नातिन नव्या शादी करें
एक्ट्रेसेज़ के खिलाफ गलत AI कंटेंट और ट्रोलिंग पर नेहा का गुस्सा
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/01/article/image/saif-ali-khan-private-account-1764607821743_v-295517.webp)
नेहा ने बातचीत में हाल के कुछ मामलों का ज़िक्र किया, जहाँ एक्ट्रेसिस की तस्वीरों और वीडियोज़ के साथ गलत AI कंटेंट फैलाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को पकड़ना और सज़ा देना ज़रूरी है.नेहा ने कहा:“मुझे गुस्सा आता है, लेकिन अब मैं इतनी मजबूत हो गई हूँ कि सोचती हूँ—अब फर्क नहीं पड़ता.”हालांकि उन्होंने यह भी माना कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि किसी को अपमान सहने की छूट मिल जाए.
नेहा धूपिया और सैफ अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स
नेहा धूपिया
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/Neha-Dhupia-1-771043.jpg)
नेहा अब नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज़ ‘सिंगल पापा’ में नज़र आएंगी. इस शो का निर्देशन शशांक खेतान, हितेश केवल्या और नीरज उदवानी ने किया है.
सीरीज़ में नेहा के साथ कुणाल खेमू, मनोज पाहवा, प्राजक्ता कोली और आयशा रज़ा भी मुख्य किरदारों में हैं.
यह सीरीज़ 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
सैफ अली खान
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/08/16/safa-al-khana_36677042ed10f408f039a4349e37ccd6-708244.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
सैफ (Saif Ali Khan social media) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.फिल्म का निर्देशन दिग्गज निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं, और इसमें सैफ के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं.यह फिल्म सैफ और अक्षय की 17 साल बाद स्क्रीन पर वापसी का मौका है.फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.
Read More: बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके कार्तिक आर्यन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
FAQ
1. क्या सैफ अली खान सोशल मीडिया पर हैं?
सैफ पब्लिक सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन नेहा धूपिया के अनुसार उनके पास एक प्राइवेट सोशल मीडिया अकाउंट है.
2. क्या सैफ अपने बारे में लिखी बातें पढ़ते हैं?
हाँ, नेहा धूपिया ने बताया कि सैफ ट्रोलिंग और कमेंट्स पढ़ते हैं, लेकिन कभी रिएक्ट नहीं करते.
3. नेहा धूपिया ने यह बात कब बताई?
उन्होंने मीडिया के इंटरव्यू में यह खुलासा किया और बताया कि सैफ यह बात 5–6 साल पहले उनके शो में भी कह चुके थे.
4. सैफ ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर क्या कहा था?
सैफ ने कहा था कि ट्रोलिंग इतनी बढ़ जाएगी कि साइबरक्राइम पुलिसिंग करनी पड़ेगी—और अब वह सच साबित हो रहा है.
5. नेहा धूपिया सोशल मीडिया ट्रोलिंग को कैसे देखती हैं?
उन्होंने कहा कि गलत AI कंटेंट और ट्रोलिंग बढ़ गई है, लेकिन अब वे थिक-स्किन्ड हो चुकी हैं—“अब फर्क नहीं पड़ता.”
Read More: कौन हैं सामंथा के पति राज निदिमोरु? नेटवर्थ में किसकी है ज्यादा कमाई, जानिए पूरी कहानी
/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/saif-ali-khan-neha-dhupia-2025-12-02-11-33-31.jpg)