मैं गिटार, बोंगो, चांगों पियानों व बांसुरी बजाता हूँ-गौरव मुकेश
‘सुहानी सी एक लड़की’, ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ व ‘ईमली’जैसे चर्चित कई सीरियलों में अभिनय कर चुके अभिनेता गौरव मुकेश की संगीत में काफी रूचि है।इन दिनों सीरियल “ईमली” में गौरव मुकेश को काफी पसंद किया जा रहा है। वह खुद बांसुरी सहित कई वाद्ययंत्र बजाते हैं।