Shahrukh-Akshay

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार—दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हैं. दोनों के पास करोड़ों की फैन फॉलोइंग है और दोनों ने हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. बावजूद इसके, इन दो दिग्गज सितारों को आज तक किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में एक साथ नहीं देखा गया है. ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर ये दो बड़े सितारे साथ में किसी फिल्म में क्यों नहीं नजर आते.

अक्षय कुमार

हाल ही में एक पुराने इंटरव्यू का किस्सा फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें शाहरुख खान ने खुद इस सवाल का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया था. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन-सी वजह है जो इन दोनों सितारों को एक साथ पर्दे पर लाने से रोकती है.

अलग-अलग दिनचर्या है बड़ी वजह

Akshay Kumar, Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में हंसते हुए बताया था कि,"मैं अक्षय कुमार के साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन हमारी दिनचर्या बिल्कुल अलग है. जब अक्षय सुबह उठकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं, तब मैं सो रहा होता हूं."किंग खान ने आगे कहा कि अक्षय का दिन बहुत जल्दी शुरू होता है और वह जल्द ही अपना काम खत्म करके घर चले जाते हैं. वहीं, शाहरुख का शेड्यूल रात में शुरू होता है. वह देर रात तक काम करने वाले इंसान हैं. यही वजह है कि दोनों का शूटिंग शेड्यूल मेल नहीं खाता.

सेट पर नहीं हो पाती मुलाकात

 

शाहरुख ने मजाक में कहा,"जब अक्षय सेट से घर जा रहे होते हैं, तब मैं सेट पर आता हूं."इसलिए भले ही दोनों काम करने को तैयार हों, लेकिन उनके शेड्यूल में इतनी असमानता है कि वे साथ में शूटिंग नहीं कर पाते. शाहरुख ने कहा कि अक्षय के साथ काम करना वाकई मजेदार होगा, लेकिन हम शायद ही कभी एक-दूसरे से सेट पर मिल पाएंगे.

फैंस की अधूरी ख्वाहिश

बॉलीवुड प्रेमियों के लिए यह हमेशा से एक सपना रहा है कि वे शाहरुख और अक्षय को साथ में स्क्रीन पर देखें. दोनों की स्टार पावर, एक्टिंग स्किल्स और अलग-अलग शैलियों की वजह से यह जोड़ी बेहद खास हो सकती है. हालांकि अभी तक ऐसी कोई फिल्म सामने नहीं आई है जिसमें ये दोनों एक साथ नजर आए हों.

आने वाली फिल्मों पर नजर

जहां शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अक्षय कुमार भी ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक, ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दोनों के पास काफी व्यस्त शेड्यूल है, और उनके फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद आने वाले समय में किसी निर्देशक को इन दोनों को एक साथ लाने का मौका मिले.

शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों ही अपने-अपने अंदाज़ में इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. हालांकि इनके बीच कोई व्यक्तिगत मनमुटाव नहीं है, लेकिन सिर्फ उनके अलग-अलग काम करने के तरीके के चलते वे एक साथ काम नहीं कर पा रहे हैं. फैंस आज भी इस पल का इंतजार कर रहे हैं जब ये दो दिग्गज सुपरस्टार किसी बड़ी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. तब तक उनके पुराने किस्से ही उनके बीच की दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्डिंग को दर्शकों के सामने लाते रहेंगे

Read More

The Great Indian Kapil Show:Salman Khan की दमदार वापसी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में, तलाक पर दिया बयान वायरल

The Traitors: Uorfi Javed और apoorva mukhija की भिड़ंत से गरमाया करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स', रिश्ते से दुश्मनी तक पहुंची बात

Sharvari Wagh birthday:राजनीति छोड़ चुना अभिनय का रास्ता, बनीं नई पीढ़ी की चमकती सितारा

Imtiaz Ali Film:इम्तियाज़ अली की नई फिल्म का ऐलान, Diljit Dosanjh, Sharvari, Vedang Raina और Naseeruddin Shah निभाएंगे मुख्य किरदार

Advertisment