Sharddha Kapoor Choti Stree

ताजा खबर: Chhoti Stree animated film: बॉलीवुड में इन दिनों मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स लगातार सुर्खियों में है. प्रोड्यूसर दिनेश विजन, जिन्होंने स्त्री, भेड़िया और मुं‍ज्या जैसी सफल फिल्में दी हैं, अब दर्शकों के लिए एक और अनोखा तोहफा लेकर आए हैं. हाल ही में फिल्म थामा के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इस यूनिवर्स से जुड़ी एक खास घोषणा की. उन्होंने बताया कि मैडॉक अब एक एनिमेटेड थियेट्रिकल फिल्म ‘छोटी स्त्री’ लेकर आ रहा है.

श्रद्धा कपूर का एक्साइटमेंट

Shraddha Kapoor

कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धा कपूर ने कहा,“ये मेरे लिए मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का सबसे खास हिस्सा है. जब दिनो (दिनेश विजन) ने मुझे इसके बारे में बताया तो मैंने कहा कि सच में आपका नाम दिनेश विजन नहीं बल्कि दिनेश विज़न होना चाहिए.”उन्होंने आगे कहा,“दोस्तों, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब लेकर आ रहा है छोटी स्त्री एक एनिमेटेड फिल्म के रूप में. यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होगी और बच्चों, फैमिली और सभी के लिए एक धमाल एंटरटेनमेंट साबित होगी.”

दिनेश विजन का खुलासा

Is Shraddha Kapoor

इस मौके पर प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने छोटी स्त्री के कॉन्सेप्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा,“स्त्री को बच्चे और बड़े सभी ने साथ मिलकर देखा. छोटी स्त्री की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे अमर कौशिक और निरेन भट्ट ने जिस तरह से कॉन्सेप्टुअलाइज़ किया है, वह बेहद अनोखा है. फिल्म का अंत स्त्री 3 के सीन से होगा. यानी एनिमेशन से यह लाइव-एक्शन फिल्म में बदल जाएगी. साथ ही दर्शकों को स्त्री की बैकस्टोरी के बारे में भी पता चलेगा. यह फिल्म स्त्री 3 से ठीक छह महीने पहले रिलीज़ होगी.”

नया लोगो और भविष्य की योजना
Shraddha Kapoor

थामा के ट्रेलर लॉन्च पर मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का लोगो भी लॉन्च किया गया. इस मौके पर श्रद्धा कपूर ने कहा,“दिनेश विजन ने स्त्री के बाद अपने विजन को और आगे बढ़ाया और हमें भेड़िया, मुं‍ज्या जैसी फिल्में दीं. अब थामा रिलीज़ होने जा रही है. मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना बेहद खास है. अब हमें बाहर के यूनिवर्स की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हमारा अपना देसी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स है.”

थामा की झलक

Shraddha Kapoor

इस इवेंट की दूसरी बड़ी घोषणा थी थामा का ट्रेलर. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नज़र आएंगे. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं, जिन्होंने मुं‍ज्या जैसी हिट फिल्म बनाई थी. फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी.

FAQ

प्रश्न 1: ‘छोटी स्त्री’ क्या है?

उत्तर: छोटी स्त्री मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली एनिमेटेड फिल्म है, जिसे थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

प्रश्न 2: ‘छोटी स्त्री’ का निर्देशन कौन कर रहा है?

उत्तर: इस फिल्म को अमर कौशिक और निरेन भट्ट ने कॉन्सेप्टुअलाइज़ किया है, हालांकि निर्देशन का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.

प्रश्न 3: ‘छोटी स्त्री’ कब रिलीज़ होगी?

उत्तर: फिल्म स्त्री 3 से छह महीने पहले रिलीज़ की जाएगी.

प्रश्न 4: फिल्म का खास ट्विस्ट क्या है?

उत्तर: फिल्म का अंत स्त्री 3 के सीन से होगा, जहां एनिमेशन से यह लाइव-एक्शन में बदल जाएगी और स्त्री की बैकस्टोरी सामने आएगी.

प्रश्न 5: ‘छोटी स्त्री’ किनके लिए बनाई गई है?

उत्तर: यह फिल्म बच्चों, परिवार और सभी आयु वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

प्रश्न 6: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में और कौन-कौन सी फिल्में हैं?

उत्तर: इस यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िया, मुं‍ज्या, और जल्द रिलीज़ होने वाली थामा शामिल हैं.

प्रश्न 7: थामा फिल्म में कौन-कौन नज़र आएंगे?

उत्तर: थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

Read More

yash chopra birthday: जब फिल्म 'चांदनी' से लौटा यश चोपड़ा का रोमांटिक जादू

House of Guinness Review: ऐतिहासिक फैमिली स्कैंडल की नाटकीय झलक

Bigg Boss 19 New Promo:Amaal Mallik से भिड़ी Nehal, टूटा सब्र का बांध

R. Madhavan yacht : जानिए क्यों आर. माधवन ने यॉट को बताया अपना सबसे महंगा शौक

Advertisment