Shehnaaz Gill ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, जाने कितनी है कीमत
ताजा खबर: बिग बॉस फेम और बॉलीवुड की चमकती सितारा शहनाज गिल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी नई शानदार लग्जरी कार – मर्सिडीज-बेंज GLS. शहनाज ने
ताजा खबर: बिग बॉस फेम और बॉलीवुड की चमकती सितारा शहनाज गिल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी नई शानदार लग्जरी कार – मर्सिडीज-बेंज GLS. शहनाज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिलकश तस्वीरें साझा करते हुए यह बड़ी खुशखबरी दी है कि उन्होंने अपने लिए करोड़ों की कीमत वाली एक नई गाड़ी (shehnaaz gill new car) खरीदी है. इन तस्वीरों में वे न केवल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, बल्कि उनकी आंखों में अपने सपनों को हासिल करने का आत्मविश्वास भी साफ झलकता है.
शहनाज ने अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा – “सपनों से लेकर ड्राइववे तक।.मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं.सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र आ” इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. उनकी इस खुशी में न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्रिटीज़ ने भी शिरकत की.इन तस्वीरों में शहनाज ने सफेद टी-शर्ट और नीली डेनिम जींस पहनी है और वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. उनका यह लुक भी खासतौर पर इस मौके के लिए चुना गया है. तस्वीरों में वह अपनी नई चमचमाती मर्सिडीज GLS के पास पोज देती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने कमेंट किया – “मुझे बहुत गर्व है” शहनाज ने उन्हें जवाब देते हुए धन्यवाद कहा. वहीं सिंगर हार्डी संधू ने लिखा, “मुबारकां,” तो मेकअप आर्टिस्ट वरदान नायक ने कमेंट किया, “बधाई हो, आप इसके हकदार हैं शहनाज, दिल से खुश हूं” वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने मजेदार अंदाज में लिखा – “गड्डी तेरे नाम बड़ी जचदी”सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, फैंस ने भी शहनाज को जमकर बधाइयां दी हैं. एक फैन ने लिखा, “बधाई हो सना, तुमने यह कर दिखाया,” तो दूसरे ने कहा, “यह तो बस शुरुआत है. यूं ही चमकती रहो.” उनके फैंस ने उन्हें “गोल्डन गर्ल” तक कह डाला.
अब बात करें इस कार की तो मर्सिडीज-बेंज GLS भारत में लग्जरी SUV सेगमेंट की एक शानदार गाड़ी मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत ₹1.34 करोड़ से शुरू होकर ₹1.39 करोड़ तक जाती है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसकी ड्राइविंग परफॉर्मेंस व फीचर्स इसे खास बनाते हैं.शहनाज गिल का यह कदम उनके करियर और मेहनत का प्रतीक बन गया है. ‘सपनों से लेकर ड्राइववे तक’ का उनका यह सफर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. एक छोटे शहर से आई यह लड़की आज सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है और अपनी मेहनत की कमाई से अपने सपनों को हकीकत में बदल रही है.