‘शेरशाह’ एक सच्चा युद्ध सेनानी जो रुला देता है!
युद्ध विषयक बहुत सी फिल्में सिनेमा के पर्दे पर आई हैं। बॉयो पिक कथानक भी आते रहे हैं लेकिन, युद्ध में शहीद हुए किसी ‘परमवीर चक्र’ विजेता की फिल्म बड़ी निष्पक्षता के साथ और सम्पूर्ण एकाग्रता के साथ बनकर आयी हो और अंत मे रुला देती हो, ऐसा पहली बार लगा है- ‘श