Shine Tom Chacko Birthday
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की खासियत है कि यहां हर भाषा और हर क्षेत्र से कलाकार सामने आते हैं और अपनी मेहनत व अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. मलयालम सिनेमा (Malayalam Cinema) का नाम जब भी लिया जाता है, तो उसमें कुछ चुनिंदा अभिनेताओं का जिक्र जरूर होता है. उन्हीं में से एक नाम है शाइन टॉम चाको (Shine Tom Chacko) का, जिन्होंने अपने टैलेंट और अनोखे अंदाज़ से इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. आज वह मलयालम फिल्मों के साथ-साथ तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी मजबूत पकड़ बना चुके हैं.
शुरुआती जीवन और परिवार
/mayapuri/media/media_files/2025/06/06/3kpgbxs05FcAVZr3tPkh.jpg)
शाइन टॉम चाको का जन्म 15 सितंबर 1983 को केरल (India) में हुआ था. वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. बचपन से ही उनका रुझान फिल्मों की ओर था. हालांकि शुरुआत में उन्होंने अभिनय को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ी और फिल्मों से जुड़ाव गहराता गया, उन्होंने खुद को इस दिशा में तैयार करना शुरू कर दिया.उनका परिवार धार्मिक और परंपरागत सोच वाला रहा है, लेकिन शाइन ने हमेशा अपने लिए कुछ अलग करने का सपना देखा. उनके पिता टॉम चाको और मां लिजी चाको हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं और उनके सपनों को पूरा करने में हौसला दिया.
करियर की शुरुआत : असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टर तक
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYTJlYWQxYjAtYzEwYi00NjE5LTk3YmItZTJiMDNiODA3MmYzXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-689441.jpg)
शाइन टॉम चाको ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उन्होंने मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक कमल (Kamal) के साथ काम किया और फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखी. यह अनुभव उनके करियर में बेहद मददगार साबित हुआ.साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘Gaddama’ और ‘Traffic’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए. लेकिन उनकी असली पहचान बनी फिल्म ‘Karma Yodha’ (2012) और ‘Ithihasa’ (2014) से. ‘Ithihasa’ में उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने सराहा.
पहचान दिलाने वाले रोल
/mayapuri/media/post_attachments/hn/images/l89320250606103438-740044.png)
शाइन टॉम चाको का करियर कई उतार-चढ़ाव से गुजरा, लेकिन हर बार उन्होंने अपने अभिनय से साबित किया कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म ‘Ithihasa’ में उनका कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आया. इसके अलावा उन्होंने ‘Annayum Rasoolum’ (2013), ‘Kammatipaadam’ (2016), ‘Ishq’ (2019), ‘Unda’ (2019) और ‘Kurup’ (2021) जैसी फिल्मों में भी दमदार भूमिकाएँ निभाईं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/jun/shintomchank-thresas-1749189615148_d-782737.png)
‘Kurup’ में उन्होंने दुलकर सलमान के साथ काम किया और इस फिल्म में उनके अभिनय को बहुत सराहना मिली. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और शाइन को मलयालम इंडस्ट्री में एक पावरफुल अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया.
तमिल और तेलुगु फिल्मों की ओर रुख
/mayapuri/media/post_attachments/dev/wion/images/2025/20250505/crBe1mhG3K30ECltUSc8-323360.png)
सिर्फ मलयालम फिल्मों तक सीमित न रहते हुए शाइन ने तमिल और तेलुगु सिनेमा की ओर भी कदम बढ़ाया. उन्होंने तमिल फिल्म ‘Beast’ (2022) में विजय (Thalapathy Vijay) के साथ काम किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने उन्हें नई पहचान दिलाई और साउथ इंडिया के दूसरे दर्शकों तक भी उनकी पहुंच बनाई.इसके अलावा वह वेब सीरीज़ और ओटीटी कंटेंट में भी सक्रिय हैं. उनकी फिल्में Netflix और Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होती रही हैं, जिससे उन्हें पैन-इंडिया दर्शकों तक पहुँचने का मौका मिला.
विवादों से भी जुड़ा नाम
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/04/Shine-Tom-Chacko-2-2025-04-ad43f4c3efb01c2db461a15243df9b98-181590.jpg)
शाइन टॉम चाको की जिंदगी विवादों से भी अछूती नहीं रही. साल 2015 में उन्हें ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में वह इस मामले से बाहर आ गए और फिर से फिल्मों में सक्रिय हो गए. इस घटना ने उनकी इमेज पर जरूर असर डाला, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से आलोचकों को चुप कराया.
पर्सनल लाईफ
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/ouyy80/article67701668.ece/alternates/FREE_1200/Shine%20Tom%20Chacko-147418.jpeg)
शाइन टॉम चाको की शादी 2017 में थेस्नी खान से हुई. वह भी मलयालम इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं. दोनों की एक बेटी भी है. शाइन अपने परिवार को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखते हैं.
FAQ
प्रश्न 1: शाइन टॉम चाको कौन हैं?
उत्तर: शाइन टॉम चाको मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग तरह के किरदारों के लिए जाने जाते हैं.
प्रश्न 2: शाइन टॉम चाको का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: शाइन टॉम चाको का जन्म 15 सितंबर 1983 को केरल, भारत में हुआ था.
प्रश्न 3: शाइन टॉम चाको ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कैसे की?
उत्तर: उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया और बाद में अभिनय में कदम रखते हुए मलयालम फिल्मों में पहचान बनाई.
प्रश्न 4: शाइन टॉम चाको की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उत्तर: शाइन टॉम चाको की पहली बड़ी फिल्म गुप्पी और आईवी शशि मानी जाती है, जिनसे उन्हें पहचान मिली.
प्रश्न 5: शाइन टॉम चाको किन फिल्मों के लिए ज्यादा मशहूर हैं?
उत्तर: वे इशक, इशो, बीशा परिजातम, कोरोना पेपर्स और इश्क जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
प्रश्न 6: शाइन टॉम चाको की एक्टिंग स्टाइल को खास क्यों माना जाता है?
उत्तर: उनकी एक्टिंग नैचुरल, दमदार और कैरेक्टर के हिसाब से गहराई लिए होती है, जिससे दर्शक उनके रोल से आसानी से जुड़ जाते हैं.
प्रश्न 7: क्या शाइन टॉम चाको सिर्फ मलयालम फिल्मों में ही काम करते हैं?
उत्तर: शाइन टॉम चाको मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम करते हैं, लेकिन उन्होंने तमिल और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया है.
प्रश्न 8: शाइन टॉम चाको की आने वाली फिल्में कौन-सी हैं?
उत्तर: वह कई मलयालम और तमिल फिल्मों में जल्द ही नजर आने वाले हैं, जिनमें बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.
Read More
Ramya Krishnan Birthday :40 साल की शानदार फिल्मी यात्रा और ‘शिवगामी देवी’ का आइकॉनिक किरदार
/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/shine-tom-chacko-birthday-2025-09-15-12-49-09.jpg)