Shweta Tiwari Birthday: टीवी क्वीन श्वेता तिवारी, पहचान, पुरस्कार और निजी जीवन
ताजा खबर: Shwetra Tiwari Birthday:श्वेता तिवारी भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की उन चमकते सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और करिश्मे से लाखों दिलों में जगह बनाई.
ताजा खबर: टीवी और फिल्म जगत की उभरती हुई अभिनेत्री पलक तिवारी आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपने फैशन स्टाइल को लेकर तो कभी बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर, पलक चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनका नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा गया, जिससे फैंस में काफी हलचल मच गई. हालांकि दोनों ने अब तक रिश्ते की बात को नकारा है और एक-दूसरे को ‘सिर्फ अच्छा दोस्त’ बताया है. अब इस पूरे मामले पर पलक के पिता और अभिनेता राजा चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2021/May/Shweta-Tiwaris-Ex-Husband-Raja-Chaudhary-Says-She-An-Excellent-Mother-and-Wife-1200x900_60a638f7ad419-643281.jpeg)
हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में राजा चौधरी ने पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के रिश्ते की खबरों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “अगर मुझे मौका मिले समझाने का तो मैं तो यही कहूंगा कि भाई, इन चक्करों से दूर रहो. अपने करियर पर ध्यान दो. वही एक चीज है जो आखिरकार काम आने वाली है.”राजा चौधरी ने यह साफ किया कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी इतनी जल्दी किसी रिश्ते में बंधे. उन्होंने कहा कि अभी पलक को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए और रिश्तों के झंझट से बचना चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2024/11/30/nmec0zIQ-Ibrahim-Ali-Khan-and-Palak-Tiwari-1-1200x900-752673.jpg)
राजा चौधरी ने युवा पीढ़ी में रिश्तों को लेकर बढ़ती जल्दीबाजी पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “रिलेशनशिप के लिए बहुत कम उम्र है. 30 या 35 साल से कम उम्र में कोई रिलेशनशिप नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि इससे पहले लोग इमैच्योर रहते हैं. मैच्योरिटी नहीं होती. बस बचपने में शादी कर लेते हैं और फिर बड़े हादसे हो जाते हैं.”उनका यह बयान स्पष्ट रूप से उनके निजी अनुभवों पर आधारित लगता है, क्योंकि उनका और श्वेता तिवारी का रिश्ता भी शादी के कुछ सालों बाद टूट गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2020/10/12/shweta_1602493391-316996.jpg)
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पलक और श्वेता तिवारी के साथ रिश्तों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अब बात होती रहती है. उन्होंने माना कि रिश्ते में दूरियां जरूर रहीं, लेकिन अब समय के साथ चीजें सुधर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह पलक की तरक्की से खुश हैं और चाहते हैं कि वह अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहे.बता दें कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की शादी साल 1998 में हुई थी. दोनों के रिश्ते में तनाव के चलते 2007 में अलग हो गए थे और 2012 में उनका तलाक हुआ. पलक तिवारी उन्हीं की बेटी हैं और अपनी मां श्वेता के साथ रहती हैं. बाद में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, जिससे उनका एक बेटा भी है.
Raja chaudhary, palak tiwari, palak tiwari and ibrahim ali khan relation, shweta tiwari, raja chaudhary interview, palak tiwari father, shweta tiwari ex-husband, ibrahim ali khan palak tiwari
Aanand L. Rai: सपनों से हकीकत तक, निर्देशक आनंद एल राय का सिनेमाई सफर
ताजा खबर: Shwetra Tiwari Birthday:श्वेता तिवारी भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की उन चमकते सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और करिश्मे से लाखों दिलों में जगह बनाई.
ताजा खबर: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की निजी ज़िंदगी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है. अब एक बार फिर उनके पहले पति राजा चौधरी
ताजा खबर: टीवी और फिल्म जगत की उभरती हुई अभिनेत्री पलक तिवारी आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपने फैशन स्टाइल को लेकर तो कभी बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर, पलक चर्चा में रहती हैं