महेश भट्ट ने लॉन्च किया नो फादर्स इन कश्मीर का ट्रेलर, घाटी में लोगों की वास्तविकताओं पर अनिवार्य सवाल उठाता है ट्रेलर!
सभी को लगता है कि वे कश्मीर को जानते हैं। दो किशोर सब कुछ बदलने वाले हैं, ट्रेलर में इन्हीं बातों को मनोरंजक दृश्यों के जरिए प्रस्तुत किया गया है। नो फादर्स इन कश्मीर, ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म निर्माता और दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक और निर