सोनी सब के शुभ लाभ-आपके घर में में फायर सीक्वेंस की शूटिंग करती नज़र आई गीतांजलि और माही
सोनी सब के शुभ लाभ-आपके घर में के आगामी एपिसोड में एक खतरनाक आग का दृश्य देखने को मिलेगा जहां अदिति (माही शर्मा) एक दुकान में फंस गई है, जिसमें आग लग गई है। सविता (गीतांजलि टिकेकर) जो बाहर खड़ी दृश्य देख रही है, माही को भीषण आग से बचाने के लिए दौड़ती है।