ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर के अचानक हुए निधन ने सभी को चौंका दिया है. 53 वर्षीय संजय कपूर का निधन यूनाइटेड किंगडम (UK) में हार्ट अटैक से हुआ. बताया जा रहा है कि यह अटैक एक पोलो मैच के दौरान आया, जिसकी वजह एक मधुमक्खी को निगलना था. उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और अभिनेता सुहेल सेठ ने की.
मौत से पहले की तस्वीर वायरल
संजय कपूर के निधन से कुछ ही घंटे पहले की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर उनकी पोलो टीम 'सुजान इंडियन टाइगर्स' ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है. तस्वीर में संजय कपूर सेमीफाइनल मैच के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं. टीम ने इस तस्वीर के साथ भावुक संदेश लिखा, जिसमें कहा गया कि वे ‘कार्टियर ट्रॉफी’ का फाइनल मैच संजय की याद में खेल रहे हैं.टीम के कप्तान जयसाल सिंह ने उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा और मैच में भाग न लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. क्लब ने संजय के खेल के प्रति जुनून, मेहनत और समर्पण को याद किया और लिखा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-151998476/151998476-186627.jpg)
संजय कपूर की मौत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. फैन्स, दोस्त और पोलो समुदाय के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “संजय एक सच्चे जेंटलमैन थे, जिनका पोलो खेल के प्रति प्यार अनुकरणीय था.” वहीं एक अन्य यूजर ने भावुक होकर लिखा, “आपकी गैरमौजूदगी में ज़िंदगी अधूरी लग रही है.”
करिश्मा कपूर से रिश्ते
संजय कपूर की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही. उन्होंने 2003 में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे – बेटी समायरा (2005 में जन्मी) और बेटा कियान (2010 में जन्मा) हुए. हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और 2016 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद संजय ने मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की थी.
कारोबारी सफर
संजय कपूर सिर्फ एक पोलो खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक बड़े उद्योगपति भी थे. वह ‘सोना कॉमस्टार’ नामक कंपनी के चेयरमैन थे, जो ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है. उनके निधन के बाद कंपनी के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, फिलहाल परिवार और नजदीकी सहयोगी स्थिति को संभाल रहे हैं.
अंतिम विदाई
संजय कपूर की अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. उनके चाहने वाले, दोस्त, परिवार और व्यवसायिक सहयोगी उन्हें एक जिंदादिल, मेहनती और भावुक इंसान के तौर पर याद कर रहे हैं. उनकी आखिरी तस्वीर देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
संजय कपूर का जाना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक जुनून, एक जीवनशैली और एक सकारात्मक सोच का अंत है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा.
Read More
Imtiaz Ali Birthday:रियल लाइफ में अधूरी प्रेम कहानी, रील लाइफ में अमर मोहब्बत – इम्तियाज़ अली की कहानी
Mithun Chakraborty Birthday: एक नाम, कई कहानियां... जानिए उनके जीवन के दिलचस्प पल
Bollywood Actresses Never Remarried: तलाक के बाद दोबारा शादी नही की इन बॉलीवुड हसीनाएं ने
Hina Khan Photos: हिना खान के नए लुक ने मचाया धमाल, शाही पर्पल साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत