रिलीज हुआ पायल रोहतगी की पहली भोजपुरी फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' का आइटम नंबर
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी का भोजपुरी फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' का आइटम नंबर याशी म्यूजिक ने जारी किया है। हालांकि अभी इस गाने का सिर्फ खास प्रोमो जारी किया है। इस गाने में पायल को बियर बार में मदमस्त होकर डांस करते दिखाया गया है।